Sardar Patel Birth Anniversary: सरदार पटेल की 147वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की. पीएम मोदी सोमवार 31 अक्टूबर 2022 को गुजरात के केवड़िया पहुंचे और एकता दिवस परेड में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे पर दुख जताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुख की घड़ी में देश एकजुट नजर आता है. उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि एकता का संदेश देते हुए ये योजनाएं देश के कोने-कोने तक पहुंच रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे. यहां उन्होंने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें जल चढ़ाकर नमन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल हुए. फिर पीएम मोदी ने ‘आरंभ 2022’ में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई.
जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई- पीएम
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना और वायुसेना लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें – Chhath Puja 2022: भोपाल में छठ पूजा के दौरान हादसा, पटाखे से उठी चिंगारी ने भड़काई आग
Gujarat: मोरबी में हुआ बड़ा हादसा, केबल ब्रिज टूटने से कई लोग नदी में गिरे, पुल पर मौजूद थे 500 लोग