Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
सतीश कौशिक के आखिरी शब्द, मौत नहीं हत्या है ये

सतीश कौशिक के आखिरी शब्द, मौत नहीं हत्या है ये, 15 करोड़ के लिए मार डाला- महिला का दावा

सबको हंसाने वाले दिग्गज सतीश कौशिक हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं। सतीश कौशिक ने ऐसे कई किरदार निभाए हैं जो लोगों के दिलों में बसें हुए हैं। उनकी मौत से बॉलीवुड को गहरा झटका लगा है। परिवार- फैंस सभी सदमें में है। हर कोई उन्हें भारी दिल और नम आंखों से उन्हे याद कर रहा है। सतीश कौशिक के चाहनेवाले तो अब तक इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि वो अब हमारे बीच नहीं है। एक हंसता-मुस्कुराते चेहरे का यूं चला जाना बेहद शॉकिंग है। लेकिन वहीं आपको बता दें कि सतिश कौशिक जीना चाहतें थे, उनके वो अखिरी शबद जिसे सुन आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।

सतीश कौशिक के क्या थे आखिरी शब्द?

सतीश कौशिक के मैनेजर ने एक्टर के मरने के बाद खुलासा किया है कि उनके आखिरी शब्द क्या थे? बता दें कि दिल्ली में सतीश कौशिक के साथ उनके मैनेजर ही थे और वहीं उन्हें अस्पताल भी लेकर गए थे। अस्पताल में मैनेजर संतोष राय से सतीश कौशिक ने कहा था- मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता! मुझे वंशिका के लिए जीना हैं.., इतना ही नहीं, संतोष राय की बातों से ऐसा लग रहा है कि सतीश कौशिक को उन आखिरी क्षणों में पता चल गया था कि वो नहीं बचेंगे, उनका आखिरी समय आ गया है। अपनी बेटी के लिए जीना चाहते थे सतीश कौशिक, उन्होंने अपने मैनेजर से ये भी कहा था- ‘मुझे लगता है, मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना…।

महिला का दावा-मेरे पति ने की है सतीश की हत्या

वहीं सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन इन्वेस्टिगेशन में एक और बड़ा खुलासा हुआ है बता दें कि दिल्ली के एक व्यवसायी की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के लिए कौशिक की हत्या की गई है जो उसने दुबई में बिजनेस के लिए सतीश कौशिक से लिया था। वहीं महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यलय में दर्ज शिकायत में यह दावा किया गया है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि सतीश कौशिक मेरे पति से पैसे वापस मांग रहे थे, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था। उसने आरोप लगाया कि कौशिक को कुछ दवाइयां देकर उसकी हत्या की गई थी जो उसके पति ने पूरी प्लानिंग के साथ की थी। शनिवार को, वरिषठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के उस फार्महाउस से कुछ दवाएं बरामद की हैं। जहां 66 वर्षीय अभिनेता अपनी मृत्यु से पहले एक पार्टी में शामिल हुए थे।

जानिए क्या है पूरा मामला

कथित तौर पर सतीश कौशिक का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हुआ लेकिन महिला द्वारा दायर कि गई शिकायत की कॉपी देखनवे के बाद न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने भी उससे बात की, जिसने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी महिला ने दावा किया कि 13 मार्च, 2019 को व्यवसायी से उसकी शादी हुई थी, जिसके बाद उसे उसके पति कौशिक से मिलावया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिलते थे। उसने दावा किया कि 23 अगस्त, 2022 को कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और उसके पति से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी।

वहीं शिकायत में महिला ने कहा- मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी जहां कौशिक और मेरे पति के बीच पैसों को लेकर बहस हुई थी। दोनों बहस में उलझे हुए थे। कौशिक कह रह थे कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है और तीन साल हो गए हैं उन्होंने 15 करोड़ रुपये दिए। कौशिक ने यह भी कहा कि पैसों को ना तो कहीं इनवेस्ट किया गया ना ही उनका पैसा लौटाया गया जिसके लिए वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। बता दें कि अब पुलिस इस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं।

Exit mobile version