Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को देखकर महिला ने फेंका जूता कहा, 'मैं उसे

पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को देखकर महिला ने फेंका चप्पल कहा, ‘मैं उसे चप्पल क्यों न मारूं’

कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के स्थानीय एएसआई जोका अस्पताल में एक महिला ने जूता फेंक दिया है. दरअसल. मंगलवार को पार्थ को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लाया गया था.

इस दौरान एक महिला ने पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) पर जूता फेंका लेकिन तब वह गाड़ी में बैठ गए थे. महिला ने दोनों पैरों से एक के बाद एक जूता फेंका, लेकिन दोनों जूते गाड़ी में लगने के बाद नीचे गिर गए.

बताया जा रहा है कि महिला की पहचान सुभ्रा घोरई के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर 24 परगना के अम्तला की रहने वाली हैं. इसके बाद वीडियो सामने आया है, इस वीडियो के मुताबिक महिला ने सामान्य सूती साड़ी पहनी है, सिर पर बिंदी, सिंदूर और बालों को बांध रखा है.

ऐसा माना जा रहा है कि पोशाक से वह एक सामान्य परिवार की महिला की तरह दिखती है. उसकी एक बेटी है जो अभी बारहवीं कक्षा में पढ़ रही है. महिला स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल भी आई थी. महिला ने कहा, उनके पास करोड़ों रुपये हैं, कोलकाता में कई जगह फ्लैट खरीदे है.

पार्थ चटर्जी को देखकर महिला ने फेंका जूता

महिला ने आगे कहा, बड़ी कारों में अस्पताल आ रहे हैं. इस वजह से डॉक्टर हमें समय पर नहीं देख पाते हैं. इसलिए मैंने जूते फेंक दिए. अगर जूता उनके सिर पर लग जाता तो मुझे शांति मिल जाती, सुभ्रा घोराई ने एक सावल के जवाब में बताया कि, यह हमारे गुस्से की अभिव्यक्ति है. उनके भ्रष्टाचार के कारण हजारों लोगों को रोजगार नहीं मिला. उन सभी के गुस्से की अभिव्यक्ति है. मैं उसे जूते क्यों न मारूं? उसने गरीब लोगों के पैसे से कई फ्लैट खरीदा. अब मैं नंगे पांव ही घर जाऊंगी.

Read Also – पति की हत्या का आरोप लगा कर पहले दिया समाजिक बहिष्कार की धमकी फिर मांगे पचास हजार रूपये

Exit mobile version