Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
काठमांडू का रूम नंबर 204 का सच क्या

Seema Haider: काठमांडू का रूम नंबर 204 का सच क्या, होटल छोड़ क्यो भागे सचिन और सीमा

सात समंदर पार कर अवैध तरीके से भारत में आई हैदर से जांच एजेंसियों की पूछताछ लगातार जारी है। वही जांच पड़ताल के दौरान काठमांडू के विनायक होटल के रूम नंबर 204 को लेकर नई कहानी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि भारत की सीमा में दाखिल होने से पहले सीमा और उसका कथित पति सचिन मीणा नेपाल के काठमांडू में स्थित एक होटल में रुके थे। अब इस होटल के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के हवाले से खबर आ रही है कि इस साल कपल ने होटल में कमरा बुक करने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल भी किया था।

सचिन ने करवाई कमरे की बुकिंग

वहीं आपको बता दें कि विनायक होटल के कर्मचारी ने बताया कि वहां कमरे की बुकिंग सचिन ने करवाई थी। होटल स्टाफ के मुताबिक, सचिन ने कमरा बुक कराने के दौरान कहा था कि उसकी बीवी यहां आने वाली है। दोनों कुछ दिन वहीं रुकेंगे। अब सिर्फ पकिस्तान और हिंदुस्तान में ही सीमा के चर्चे नहीं है बल्कि नेपाल में भी सीमा हैदर छाई हुई हैं।

फर्जी नाम से सचिन ने कराई थी बुकिंग

जांच पड़ताल के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन मीणा इसी साल मार्च में उसके होटल आए थे। सीमा हैदर, सचिन के रूम बुक कराने के चौबीस घंटे बाद पहुंची थी। इस कपल ने कोई आईडी नहीं दिखाई थी सिर्फ अपना नाम लिखवाया था, जो फर्जी नाम से रजिस्टर किया गया है। इस पर होटल के रिशेप्सनिस्ट का कहना है कि सचिन ने रूम की बुकिंग कराई थी पर उनका नाम इसलिए नहीं मिला क्योंकि उन्होंने फर्जी नाम से एंट्री कराई होगी।

बता दें कि होटल में एंट्री की तारीख 10 मार्च 2023 बताी जा रही है। रूम का एक दिन का किराया 500 रुपये था। होटल स्टाफ के मुताबिक दोनों उनके साथ घुलमिल गए थे। उन्होंने वहां भी कुछ रील बनाई है, जिसे आपने सोशल मीडिया में देखा होगा जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। होटल स्टाफ के मुताबिक सीमा हैदर ने किसी को भनक तक नही लगने दी कि वो पाकिस्तानी है। सचिन और सीमा ज्यादातर समय कमरा नंबर 204 में रहते थे। इस छोटे से कमरे में बस एक डबल बेड था। वहां एक शीशा भी लगा था।

टैक्सी से होटल छोड़ क्यो भागे सचिन

सीमा क्लब और पब में जाने को लेकर सवाल पूछ रही थी लेकिन भारतीय लोगों के साथ धोखा होने की बात सुनकर उसने दोबारा इस बारे में नहीं पूछा। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक दोनों खाना भी बाहर ही खाते थे. होटल स्टाफ ने बताया कि उन्होंने ज्यादातर समय सीमा हैदर को जींस पहने हुए यानी वेस्टर्न कपड़ों में देखा. करीब एक हफ्ते होटल के इस कमरे में रहने के बाद दोनों ने अचानक एक दिन टैक्सी बुक करवाई और निकल गए।

 

Exit mobile version