बीते कई दिनों से आपने लव जिहाद के मामलों के बारे में लगातार सुना होगा। देश में अलग-अलग शहरों में मानों जिहाद को अंजाम देने के लिए कोई गैंगै एक्टिव हो। बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिंदू परिवार को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। बातया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का घर गिरा कर वहाँ मज़ार बनाने की धमकी दी गई है। इसी के साथ हिंदू परिवार की महिलाओं को मुस्लिम बनाने का एलान किया गया है। इस मामले का मुख्य आरोपित शाहरुख है जो फिलहाल जेल में बंद है। शाहरुख के साथ जावेद और अजीज नाम के 2 अन्य आरोपितों पर भी FIR दर्ज हुई है। शाहरुख एक पेसेवर अपराधी बताया जा रहा है जिस पर पहले से ही कई केस दर्ज है। वह उज्जैन के नजरपुर इलाके का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बाणगंगा थानाक्षेत्र का है। यहाँ के कुम्हेड़ी कांकड़ इलाके में रहने वाले एक हिन्दू परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
एक महिला शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसके घर के बगल मुख्य आरोपित शाहरुख की मौसी का घर है। शाहरुख अपनी मौसी के घर आता- जाता रहता था। शिकायत में बताया गया है कि गलत गाड़ी चलाने के चलते पीड़िता का 2 साल पहले शाहरुख से झगड़ा हुआ था। आरोप है कि तब से शाहरुख लगातार पीड़िता को धमका रहा था। वहीं इसी क्रम में 30 अक्टूबर को एक बार फिर से शाहरिख अजीज और जावेद के साथ पीड़िता के घर धमकाने पहुँचा। तब शाहरुख ने पीड़िता का घर तहस–नहस करने की धमकी दी । शिकायत में आगे बताया गया है कि इस दौरान शाहरुख ने महिला के घर पर मजार बना देने का एलान किया था।
वहीं आरोप है कि इस दौरान पीड़िता के परिवार को उसी मज़ार पर बिठा देने की धमकी दी गई थी। शिकायत में आगे बाताया गया है कि इस विवाद के बीच में शाहरुख के साथी अजीज ने पीड़िता परिवार को गालियाँ दी। जावेद ने दिन्दू परिवार को काट कर फेंक देने की भी धमकी दी। बाद में पीड़िता परिवार का नाम लगा देने की धमकी देते हुए आरोपित वहाँ से चले गए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्होंने कुछ समय पहले शाहरुख की धमकियों के चलते घर तक छोड़ दिया था। इसी के साथ पीड़ित परिवार ने खुद पर शिकायत को वापस लेने के दबाव का भी आरोप लगाया है। थाने के टीआइ राजेंद्र सोनी के अनुसार मुक्य आरोपित शाहरुख खान फिलहाल एक अन्य मामले मे जेल में बंद है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपित शाहरुख ने 3 नवम्बर को पीड़ित परिवार को धमकी दी थी। शाहरुख बाइक चोर भी है, जिसने कुछ समय पहले कई गुंडो के साथ जन्मदिन मनाते हुए अपना एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिस स्थान पर हिंदू परिवार को प्रताड़ना का आरोप है वहाँ मुस्लिम समुदाय के महज 2 से 3 बताए जा रहे है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख़ ने हिन्दू परिवार को धमकी दी है कि अगर उसे अपने घर में रहना है तो इस्लाम कबूल करना होगा। बताया ये भी जा रहा है कि आरोपित के डर से हिन्दू परिवार अपना खुद का घर होने के बाद भी एक लंबे समय तक किराए पर रहे।