मेरठ। मेरठ में बढ़ती महंगाई को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर बैठ कर किया प्रदर्शन शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से लगातार केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफे कर रही है चुनाव के समय में भाजपा सरकार ने महंगाई पर कंट्रोल किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश के अंदर बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम आम जनता की कमर तोड़ रहे हैं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बाइकों को गिरा कर प्रदर्शन किया।
लगातार पेट्रोल डीजल की बात की जाए सीएनजी पीएनजी की बात की जाए लगातार दामों में इजाफा हो रहा है जिसको लेकर घर की रसोई से लेकर मजदूर गरीब सब परेशान है केंद्र सरकार को गिरते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया।
शपथ लेने के बाद उत्तर प्रदेश के अंदर हर रोज पेट्रोल डीजल के दामों में 70 से 80 पैसे इजाफा चल रहा है मेरठ के अंदर 104 पेट्रोल और ९५ डीजल पहुंच चुका है इसको लेकर हर चीज के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है आम जनता बदहाल स्थिति में पहुंचती जा रही है लोग महंगाई को लेकर परेशानियों से जूझ रहे हैं वही चौराहे पर बाइक वगैरह कर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की पेट्रोल डीजल को लेकर लोग परेशान हैं प्रदेश के अंदर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।
(अतुल शर्मा संवाददाता)