दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। दिल दहला देने वाली इस वारदात को शायद ही कोई अपने जहन से उतार पाया हो। वहीं इस घटना के बाद हर माता-पिता को अपनी बेटी की चिंता सताने लगी है कि कोई आफताब उनकी श्रद्धा के भी 35 टुकड़े ना कर दें। बता दें कि लोग इस केस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां एक ओर सोशल मीडिया पर श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के वालों की कमी नहीं है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो आफताब का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। धीरे-धीरे शराफत का मुखौटा पहने कई आफताब सामने आ रहे हैं।
35 क्या 36 टुकड़े भी कर सकते हैं
दरअसल श्रद्धा मर्डर केस को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उसमें देखा गया है कि एक सिरफिरा श्रद्धा मर्डर केस पर बोलता हुए कहता है कि दिमाग खराब हो तो 35 क्या 36 टुकड़े भी कर सकते हैं।

बड़ी बात तो ये है कि सिरफिरा युवक वीडियो में टुकड़े करने का तरीका भी बता रहा है। इसके अलावा वह आफताब का समर्थन करते हुए कहता है कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े सही किए। सिरफिरे ने खुद को बुलंदशहर का बताया है। युवक का नाम राशिद खान है।
इस बीच एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है। प्राथमिक जानकारी से ये ज्ञात हुआ है कि ये वीडिया दिल्ली में बनाया गया है। जबकि सिरफिर युवक खुद को बुलंदशहर का बता रहा है। पुलिस कई टीमें लगी हुई हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
आवेश में में आकर किया श्रद्धा का कत्ल
गौरतलब है कि आज आरोपी आफताब का पुलिस रिमांड खत्म हो रहा था। तभी वह कोर्ट में जज के सामने भी कबूल लेता है कि उसने श्रद्धा की हत्या की थी। उसने गुस्से में आकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। यह घटना आवेश में हुई थी।

आरोपी आफताब ने अदालत में कहा कि वह जांच में भी सहयोग कर रहा है। वहीं उसे घटना को याद करने में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की श्रद्धा हत्याकांड की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग को खारिज कर दिया है। दरअसल कोर्ट का कहना है कि हमें इस याचिका पर विचार करने की कोई अच्छा वजह नहीं मिली।