उत्तर प्रदेश: नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला से बदसलूकी करने वाले बीजेपी नेता और भगोड़े श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने त्यागी के साथ ही मेरठ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा की सोसायटी में महिला से बदसलूकी के मामले में श्रीकांत फरार था. बताया जा रहा है कि श्रीकांत त्यागी लगातार अपनी पत्नी और वकील से बात करने की कोशिश कर रहे थे.
इससे पुलिस को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सीएम योगी ने राज्य के गृह विभाग से रिपोर्ट भी मांगी है. इतना ही नहीं, सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने गृह विभाग को श्रीकांत त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं. नोएडा में श्रीकांत त्यागी की दुकानों में आज नोएडा अथॉरिटी का बुलडोजर चल सकता है.
इस मामले में राज्य के गृह विभाग ने कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने पर एक एसएचओ, सब-इंस्पेक्टर समेत चार आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच, पुलिस ने उसकी तलाश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) पर 25 हजार के इनाम का भी ऐलान कर दिया था. श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के गांव में जिला प्रशासन की टीम उनकी जमीन नाप रही है. श्रीकांत को लेकर फिलहाल राज्य की सियासत गर्मायी हुई है.
सीएम योगी ने गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण में गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि किस आधार पर श्रीकांत त्यागी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. उन्होंने सुरक्षा मुहैया कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है. इसकी जांच चल रही है और रिपोर्ट आने के बाद उन अधिकारियों पर भी आरोप लग सकता है. जिसने त्यागी को गनर प्रदान कराया था.
अवैध निर्माण को नोएडा अथॉरिटी ने तोड़ा
श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने नियमों का उल्लंघन कर अपनी आवासीय सोसायटी पर अतिक्रमण कर लिया था. भाजपा नेता होने का दावा करने वाला आरोपी तीन दिन पहले सोसाइटी में अपने ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्लैट के सामने पेड़ लगवा रहा था. इस पर एक महिला ने आपत्ति जताई तो वह भड़क गया और गाली-गलौज पर उतर आया. आरोपित ने दबंगई दिखाते हुए महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की
अर्जित संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा सकता
जिलके बाद वे मारपीट पर उतारू हो गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. ऐसा कहा जा रहा है कि भगोड़े त्यागी की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा सकता है. क्योंकि इसकी नोएडा के भंगेल में 15 दुकानें हैं और इस पर कार्रवाई के लिए सोमवार शाम पुलिस और प्राधिकरण के बीच बैठक हुई थी.