सिंगर Justin Bieber को हुआ पैरालिसिस ? वीडियो साझा कर बताई शो कैंसिल होने की वजह

फेमस कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने शोज कैंसिल होने के कारण आखिरकार अपने फैन्स के साथ साझा किया। पिछले कुछ दिनों से जस्टिन के शोज कैंसिल हो रहे थे, जिसके कारण उनके फैन्स उनसे खफा थे। बीबर ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने शोज कैंसिल होने की वजहों के बारे में बताया।

चेहरे के एक हिस्से में हुआ पैरालिसिस

जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक दुर्लभ बीमारी हो गई। इस बीमारी के कारण उनके आधे चेहरे पर पैरालिसिस हो गया है। सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर इस बीमारी के बारे में जानकारी दी। वीडियो में Justin Bieber ने कहा कि पैरलिसिस के कारण उनके चेहरे का आधा हिस्सा काम नहीं कर रहा है और वो अपने चेहरे के उस हिस्से की पलकें तक नहीं झपका पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सिंड्रोम के कारण वो एक साइस से स्माइल तक नहीं कर पा रहे हैं।

कॉन्सर्ट कैंसिल होने की वजह बताई

Justin Bieber ने अपनी वीडियो में आगे के कॉन्सर्ट के शोज कैंसिल करने की जानकारी दी। उन्होंने इस सिंड्रोम को वजह बताते हुए कहा कि वो आगे के कॉन्सर्ट के शोज कैंसिल कर रहे हैं और खुद को आराम देने के लिए कुछ दिनों की छुट्टी ले रहे हैं।

जस्टिन बीबर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया और ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Exit mobile version