Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
'तिहाड़ में सिसोदिया को मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट', महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने

‘तिहाड़ में सिसोदिया को मिल रहा VVIP ट्रीटमेंट’, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखा LG को खत

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के एलजी को एक पत्र लिखा है। सुकेश ने पत्र के जरिए सिसोदिया को जेल में VVIP ट्रीटमेंट मिलने का दावा किया है। साथ ही इस मामले में जांच की मांग की है। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा मनीष सिसोदिया को लेकर झूठे फलाने का आरोप भी लगाया है। सुकेश ने पत्र में कहा कि केजरीवाल मनीष सिसोदिया की असुरक्षा की झूठी खबर ही फैला रहे हैं। 

जेल में सिसोदिया को दिया गया सबसे VIIP वार्ड- सुकेश

उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है। यह तिहाड़ जेल का सबसे VVIP वार्ड है। सुकेश बताया कि इस वार्ड में सुब्रतो राय सहारा, सजंय चंद्रा, A राजा, कलमाडी, अमर सिंह जैसे कैदियों को रखा गया था। मनीष सिसोदिया का VVIP वार्ड में पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेल-प्रशासन पूरी तरह आम आदमी पार्टी के हाथ में कठपुतलियों के समान है। वहीं सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के कर्मचारियों पर नियंत्रण रखते हैं।

जेल में डालकर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते साहेब- सिसोदिया

इस बीच मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट किया है। जेल से मनीष सिसोदिया ने संदेश लिखा कि साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते।

कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर इससे उनके हौसले नहीं टूटे। इससे पहले भी उन्होंने एक ट्वीट किया था कि आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है।

लेकिन अब इन लोगों ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।

Exit mobile version