हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। जिसे जानकार आप सोचने पर मजबूर हो जाओगे आखिर कोई ऐसे कैसे कर सकता है। दरअसल गांव बारवास में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी मिली। जिससे 2 युवकों के कंकाल बरामद हुए। दोनों युवक गाड़ी के साथ ही पूरी तरह से जल गए। जिनकी सिर्फ हड्डियां मिली हैं। फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी है।
इलाके में फैली सनसनी
बता दें कि भिवानी में बोलेरो गाड़ी में 2 युवकों के जिंदा जलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह जब ग्रामीणों ने गाड़ी को जली हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

मृतक के परिजनों ने लगाया ये आरोप
पुलिस की टीम इसका पता लगा रही है कि गाड़ी में आग लगना महज एक हादसा है या फिर इसके पिछे कोई बड़ी साजिश है। युवक हादसे में जले हैं या कोई साजिश रची गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के भरतपुर के गोपालगढ़ से इन दोनों का अपहरण हुआ था।

किडनैपर्स ने पहले दोनों की पहले पिटा फिर उसके बाद गाड़ी को साथ ले गए और जला दिया। परिजनों ने जानकारी दी कि 15 फरवरी को उन्होंने अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था।
गाड़ी में मिले कंकाल
इस बीच लोहारू डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि गांव बारवास में एक जली हुई गाड़ी खड़ी हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि गाड़ी के अंदर 2 लोगों के कंकाल भी हैं। इसके बाद गाड़ी के चैसिस नंबर लिए गए हैं। इनके आधार पर गाड़ी के मालिक का पता लगाया गया।