Sonali Phogat Death Case: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत जोकि पहले हार्ट अटैक बताई गई थी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. रिपोर्ट में साबित हुआ कि किसी नुकीली चीज से कई बार वार किया गया है. इसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या की धारा का केस दर्ज करते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, गोवा पुलिस ने कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक का बयान दर्ज किया है. फोगाट को इसी रेस्टोरेंट में सुधीर और सुखविंदर लेकर गए थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान मिलने से मौत का राज और गहरा गया है. कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक एडविन नूनेस (Edwin Nunes) से करीब 6 घंटों तक गोवा पुलिस ने पूछताछ की है. सूत्रों ने बताया कि होटल के मालिक ने इस बात की पुष्टि की है कि सोनाली फोगाट अपने दो लोगों के साथ उनके रेस्टोरेंट पर आईं थीं.
सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी!
गोवा पुलिस की पूछताछ में कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक ने आगे बताया कि सोनाली फोगाट के स्टाफ़ और उन्हें कोई पहचानता नहीं था, इस वजह से उन्हें दूसरे सामान्य ग्राहकों की तरह ट्रिट किया गया था. रेस्टोरेंट के मालिक एडविन के स्टाफ़ का भी बयान दर्ज किया जाएगा. उन्हें भी गोवा पुलिस ने समन भेजा है. वहीं, इस केस में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार भी सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार दिख रही है. आइए जानते हैं कि इस मामले में कब क्या-क्या हुआ?
23 अगस्त को क्या हुआ?
बीजेपी की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत की पुष्टि की गई. सुधीर ने 23 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके मौत को लेकर जानकारी दी थी. सोनाली फोगाट के परिवार वालों ने पीए सुधीर सांगवान पर हत्या का शक जताया. सोनाली फोगाटा के भाई इसी दिन गोवा के लिए रवाना हुए. गोवा पुलिस ने 23 अगस्त को पीए सुधीर सांगवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
24 अगस्त को क्या हुआ?
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन की मौत को लेकर गोवा पुलिस को शिकायत दी. पीए सुधीर और सुखविंदर पर दुष्कर्म के साथ मर्डर करने का आरोप लगाया. इसके अलावा सोनाली का लैपटॉप-डीवीआर भी चोरी करने का आरोप लगाया गया. परिजन पोस्टमॉर्टम से पहले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे. 24 अगस्त को भी सोनाली के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया था.
25 अगस्त को क्या हुआ?
सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम 25 अगस्त को किया गया. इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई. 3 डॉक्टरों के पैनल ने सोनाली का पोस्टमॉर्टम किया. गोवा पुलिस ने आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिलने से मौत का राज गहरा गया. विसरा जांच के लिए लैब भेजा गया. सुधीर और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
26 अगस्त को क्या हुआ?
हरियाणा बीजेपी (BJP) की नेता और टिक-टॉक स्टार (Tik Tok Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का 26 अगस्त को हिसार में अंतिम संस्कार किया गया. फोगाट का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके फार्म हाउस में रखा गया था . फार्म हाउस से करीब 11 बजे सोनाली की अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए रवाना हुई थी . सोनाली के भाई रिंकू और उनके रिश्तेदार फ्लाइट से सोनाली का शव लेकर पहले दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग के जरिए हिसार (Hisar) तक ले जाया गया था.
बता दें की टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. उस फुटेज में सोनाली फोगाट की हालत काफी खराब दिखाई दे रही है. वे खुद से चल भी नहीं पा रही हैं और उन्हीं के स्टाफ के साथी सुधीर उन्हें पकड़कर ले जा रहे हैं.जो फुटेज सामने आया है उसमें सोनाली के पैर लड़खड़ा रहे हैं, वे खुद से चलने की हालत में नहीं हैं. दूसरा साथी सुखबिंदर भी वहां मौजूद है. अब ये सीसीटीवी फुटेज तब सामने आया है जब गोवा पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में एक बड़ा खुलासा किया.
गोवा पुलिस बोली- सोनाली को ड्रग्स दिए गए
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने ये भी जानकारी दी कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया, हमने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस समय पुलिस ने सुधीर और सुखबिंदर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ का सिलसिला जारी है. सोनाली का परिवार तो पहले ही सुनील पर हत्या करने का आरोप लगा चुका है. ऐसे में पुलिस जोर देकर कह रही है कि हर पहलू से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदल दिया पूरा केस
गुरुवार को सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई थी. उस रिपोर्ट ने ही इस पूरे मामले को अलग मोड़ दे दिया था. रिपोर्ट में बताया गया कि सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के कई निशान थे. किसी नोकीली चीज से उन्हें मारा गया था. अब वो कौन सी चीज थी, कब उन पर हमला हुआ, ये स्पष्ट नहीं है. लेकिन उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया है.
सोनाली के वायरल डांस वीडियो की क्या सच्चाई?
वैसे सोनाली फोगाट का इस समय एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. उस वीडियो में टिक टॉक स्टार सुखबिंदर और सुधीर के साथ ही डांस करती दिख रही हैं. अब कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो गोवा का ही है, वहीं कुछ इसे एक गुरुग्राम का पुराना वीडियो बता रहे हैं. वीडियो की बात करें तो उसमें डांस के दौरान सुखविंदर पहले सोनाली के करीब आता है, उसके साथ कुछ स्टेप्स करता है और फिर उसे अपनी ओर खींचने लगता है और तब सोनाली खुद को सुखविंदर से छुड़ाने की कोशिश करती दिखाई देती है और वहीं डांस फ्लोर पर खड़ा सोनाली का पीए सुधीर ये सबकुछ देखता रहता है.
बाद में सोनाली किसी तरह सुखविंदर से पीछा छुड़ा कर दूसरे गेस्ट्स के साथ डांस करने लगती है, जबकि सोनाली के मुड़ते ही सुखविंदर उस शख्स से अपना मोबाइल फोन वापस लेने के लिए हाथ बढ़ाता हुआ दिखता है, जो शख्स उन तीनों का ये वीडियो शूट कर रहा था. ऐसे में अब सवाल ये है कि आख़िर सुखविंदर ने सोनाली के साथ डांस का वीडियो क्यों बनवाया?
शक के घेरे में सुधीर-सुखबिंदर
खैर पुलिस अभी इस वीडियो के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता रही है, लेकिन इस पहलू की भी जांच की जा रही है. शक के दायरे में सुधीर और सुखबिंदर ही हैं, अब क्योंकि ड्रग्स देने की बात भी सामने आ गई है, ऐसे में पुलिस उन दोनों से और सख्ती से सवाल-जवाब करने वाली है.
इस पूरे मामले में सोनाली फोगाट के भाई रिंकू की जो तहरीर है, वो भी सुखविंदर और सुधीर को ही कठघरे में खड़ा करती है. असल में सोनाली के भाई ने दावा किया है कि सुधीर द्वारा टिक टॉक स्टार को खाने में कुछ मिलाकर दिया जा रहा था जिस वजह से उनकी बहन की तबीयत कई बार खराब हुई थी.
बड़ा खुलासा करते हुए ये भी कहा गया है कि सोनाली ने अपने जीजा अमन को बताया कि 3 साल पहले सुधीर सांगवान ने उनके घर पर खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था और फिर सोनाली के साथ कई बार दुष्कर्म किया था. इस दौरान उसने एक अश्लील वीडियो भी बना लिया था. जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो सोनाली को ब्लैकमेल कर रहा था.