Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
वाराणसी: योगी की सत्ता मे वापसी के साथ एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड मनीष सिंह सोनू को मार गिरया

वाराणसी: योगी की सत्ता मे वापसी के साथ एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड मनीष सिंह सोनू को मार गिरया

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी.यूपी पुलिस की लिस्ट में मोस्ट वांटेड मनीष सिंह सोनू का नाम सबसे ऊपर था जिसपर 2 लाख रुपए का ईनाम था. काफी महीनों से फरार चल रहा सोनू एसटीएफ के एनकांउटर में मारा गया। योगी सरकार फिर से सत्ता में आने के बाद अपराधियों पर अब तेजी से शिकंजा कस रही है।

एसटीएफ के जवानों ने इनामी मनीष को वाराणसी के लोहट में मुठबभेड़ के दौरान मार गिराया. मनीष के खिलाफ जॉनपुर , चंदौली , वाराणसी और गाज़ीपुर में 2 दर्जनों से भी ज़्यादा मुक़दमे दर्ज है। ऍन डी तिवारी हत्याकांड समेत कई अन्य मांमलो में सोनू वांटेड था।

आपको बता दें फरार चल रहे सोनू पर लूट पाट हत्या व रंगदारी के बहुत से मामले चल रहे थे जिनमे वह वांटेड था। इससे पहले साल 2020 में जयातपुरा क्षेत्र में पुलिस ने सोनू व् उसके अन्य साथी रोशन गुप्ता उर्फ़ किट्टू को घेर लिया था। मुठभेड़ के दौरान रोशन गुप्ता मारा गया पर सोनू फरार होने में कामयाब हो गया था। तभी से उत्तर प्रदेश पुलिस सोनू की तलाश कर रही थी,पर सोनू बिहार व नेपाल में ठिकाने बदल रहा था। जिस कारण वह पकड़ में नहीं आ पा रहा था।

करीब डेढ़ साल बाद एसटीएफ को सोनू की लोकेशन लोहाट में मिली जो की वाराणसी में स्थित है। खबर मिलते ही एसटीएफ लोकेशन पर पहुंची व सोनू सिंह को घेर लिया। भागने की कोशिश करते हुए सोनू ने फायरिंग शुरू करदी जिसके बाद जवाबी फायरिंग वह ढेर हो गया। सोनू के पास से 32 बोर की पिस्तौल , 9 एमएम कार्बाइन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गए है।

(ऋषभ गोयल)

Exit mobile version