Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
टमाटर-अदरक के बढ़े भाव तो अखिलेश को याद आई शायरी

UP Politics: टमाटर-अदरक के बढ़े भाव तो अखिलेश को याद आई शायरी, विपक्ष पर साधा निशाना

महंगाई का शोर हर जगह देखने को मिल रहा है। आम जनता महंगाई से परेशान नजर आ रही है। खाने-पीने का सामान महंगा होने से घर का बजट बिगड़ रहा है। सब्जियों के महंगा होने से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। पिछले कई हफ्तों से टमाटर घमंड में घूम रहा था तो वहीं अब अदरक भी घमंडी हो गया है। महंगाई काबू में नहीं करने की वजह से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

वैसे राजनीति करने के लिए मुद्दा तो मिल ही जाता है, लेकिन हर पार्टी ये भूल जाती है की जब उनका राज था तो उन्होंने भी कोई कमी नहीं चोड़ी थी महंगाई को बढ़ाने में। वहीं इस वक्त सोशल मीडिया पर अखिलेश के एक ट्वीट की चर्चा जोड़ों पर हैं, जहां टमाटर और अदरक का भाव 200 पार होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा, “बीजेपी सरकार में महंगाई की, ऐसी लगी है दौड़, 200 पार करके भी टमाटर-अदरक में मची होड़।”

वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर सोशल मीडिया में भी लोगों ने टमाटर को लेकर काफी सारी रिल्स बनाी है इतना ही नहीं पिछले दिनों वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिे बाउंसर लगाए जाने की खबर आई थी। फतेहपुर से आई एक खबर ने भी लोगों का बरबस ध्यान खींचा। औंग कस्बे में रामजी और नईम की दुकानों से चोरों ने 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और 8 किलो अदरक की चोरी कर ली।

सब्जी चोरी के मामले से हैरान पुलिसकर्मी

सब्जी चोरी का मामला थाना आने पर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। देश के कई हिस्सों में 150 से 200 तक रूपए किलो टमाटर बिक रहा है। महंगाई की मार के बीच देश में टमाटर की कीमत नीचे आने का नाम नहीं ले रही है। टमाटर और अदरक का भाव 200 पार होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर बिजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने ट्विटर पर शायराना अंदाज में लिखा, “बीजेपी सरकार में महंगाई की, ऐसी लगी है दौड़, 200 पार करके भी टमाटर-अदरक में मची होड़”।

अखिलेश यादव पिछले दिनों भी वाराणसी का वीडियो शेयर कर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने टमाटर की सुरक्षा के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की थी। दुकानदार ने टमाटर की हिफाजत में दो बाउंसर तैनात किए थे. ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार टमाटर के महंगा होने से चिंतित नहीं है। लोगों को राहत देने के लिए सहकारी समितियों नाफेड और एनसीसीएफ को सस्ते दरों पर टमाटर बेचने की इजाजत दी है।

Exit mobile version