नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। मतदान जारी है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगीं हुई है तो वहीं लगातार कही EVM मशिन खराब होने की बात सामने आ रही है तो कही फर्जी वोट डालने का मामला सामने आ रहा है।
इस बीच गाजिपुर से भी मामला सामने आया है जहां पिंक बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर में सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि वार्ड नंबर 6 के पिंक बूथ पर फर्जी वोटर पकड़े गए, जिसके बाद सपा के लोग धरने पर बैठ गए। वहीं पुलिस ने फर्जी वोट डालने वालों को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
#Ghazipur : पिंक बूथ पर फर्जी वोटिंग मामले में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता
पुलिस ने लिया हिरासत में पूछताछ जारी
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा, जांच कराकर होगी कार्रवाई@ghazipurpolice @AdminGhazipur @Uppolice @ceoup @samajwadiparty @BJP4UP #NikayChunav2023 #SamajwadiParty #BJP pic.twitter.com/SwSz9hQ0mn
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) May 4, 2023
बता दें कि फर्जी वोट डालने वाले आरोपियों का कहना है कि “हम फर्जी नहीं, जांच करा लीजिए। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है लऔर मामले की जांच की जा रही है।