नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद से आने जाने वाले लोगों को अकसर जाम का सामना करन पड़ता रहता था। अब ऐसे में लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि पर्थला गोल चक्कर पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। इस प्रोजेक्ट को मार्च 2023 के अंत तक जनता को सौंपने की तैयारी है।
पर्थला गोल चक्कर पर नोएडा प्राधिकरण पहला केबल सस्पेंशन फ्लाईओवर बना रहा है। बता दें कि यह शहर का पहला ऐसा सिग्नेचर ब्रिज होगा जो केबल सस्पेंशन पर टीका होगा। इस ब्रिज के बन जाने के बाद वाहन चालकों के सफर के समय में 30 से 45 मिनट की बचट होगी।
नोएडा प्राधिकरण के वरिशषठ प्रबंधक एके जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परियोजना में 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और अब अहमदाबाद से स्टील आ चुका है। जिन्हें जोड़कर गार्डन खड़ा किया जा रहा है। अलग-अलग हिस्सों में स्टील लगाए जाएंगे। इसके बाद उन्हें यहां जोड़कर खड़ा किया जाएगा। उनका कहना है कि 31 मार्च तक फ्लाईओवर का काम पूरा कर लिया जाएगा। फिर लोगों के लिए सिग्नेचर ब्रिज से नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट आना जाना आसान होगा। इस ब्रिज से आने वाले समय में लाखों वाहन गुजरेंगे।
जानिए किन निवासियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ
पर्थला गोल चक्कर पर सिग्नेचर ब्रिज की तर्ज पर बन रहे फ्लाईओवर के बनने से सेक्टर 51, 52, 61, 70, 71, 72, 73स 74, 75, 76, 77, 78, 79, 121, 122 और किसान चौक की ओर से आने-जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। अब लोगों को दिल्ली से गाजियाबाद और हापुड़ की ओर से आना जाने वाले लोगों का जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।