Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
खाकी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, वायरल हो रहे वीडियो में खुली सतवीर की पोल

Ghaziabad: खाकी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, वायरल हो रहे वीडियो में खुली सतवीर की पोल

खोड़ा थाने कि लोधी चौकी का भ्रष्टाचार से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बता दें की इसमें संगम विहार के निवासी मोहित विश्वास ने पुलिस पर 80 हजार रुपये की रिश्वत वसूलने का आरोप लगाया है। मोहित ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एक मामले में उसे उठा लिया और छोड़ने की एवज में दो लाख रुपये की मांग की। 80 हजार रुपये लेकर पुलिस ने उसे छोड़ा। वहीं युवक ने मानवधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, डीएम और एसएसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

सतवीर पर रिश्वतखोरी का लगा आरोप

दरअसल, मोहित ने एक शिकायत पत्र लिखकर पूरी वारदात के बारे में बताया। मोहित ने बताया की सबसे पहले “मेरे भाई राहुल विश्वास को उठवाया गया और मेरे भाई के साथ मार पीट कर मुझे थाना बुलाने के लिए उन पर दबाव बनाया गया। जब मेरे भाई ने पूछा कि क्या बात हुई है तो पुलिस इस पर कुछ भी नहीं बता पाई। जब मैं 3 बजे थाना पहुंचा तो पुलिस ने सबसे पहले मेरा फोंन जब्त कर लिया और गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मार-पीट की और मुझे एक कमरे में बैठा दिया। वहीं मोहित ने आगे बताया की वहाँ पर गुन्जा तिवारी के माता, पिता, मामा, मौसी और 2 अज्ञात लोग भी थे, जो खुद को बजरंग दल का अध्यक्षव बीजेपी का नेता बता रहे थे। तभी मुझे वहीं पता चला की इन लोगो ने मुझे क्राइम ब्रांच गाजियाबाद से उठवाया है। और मुझ पर शादी तोड़ने का दबाव भी बनाया गया था। वहीं जब मोहित के भाई ने कोंस्टेबल सतवीर, इमरान ने 80 हजार रुपये लेकर छोड़ने को कहा । तभी मोहित के भाई ने 80 हजार रुपये सतवीरके हाथ में रखें जिसके बाद सतवीर ने 55,000 अपने पास रखें और बाकी बचे पैसे उसने अपने स्टॉफ पर बटवां दिए।

बता दें कि गुरुवार को सिपाही सतवीर का वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। इसमें सिपाही छेड़छाड़ के आरोपी को रिश्वत लेकर शांतिभंग में चालान करने की बात कहते नजर आ रहा है। वीडियो पर संज्ञान लेकते हुए एसएसपी ने सिपाही को लाइन हजिर कर मामले की जांच के आदेश दिए है।

सतवीर सिंह का वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी खोड़ा थाने की प्रगती विहार चौकी पर तैनात सतवीर सिंह है। इससेल पूर्व वह खोड़ा थाने की ही लोधी चौकी पर तैनात था। चर्चा है कि कुछ समय पहले खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले युवक ने लेनदेन को लेकर अभद्रता की थी। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस अपने साथ आरोपी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी जांच के लिए ले गई थी। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेकर डीवीआर वापस कर दिया। डीवीआर लौटाने के मामले में भी सिपाही सतवीर सिंंह ने 10 हजार रकी रिश्वत लेने का दबाव बनाया । आरोप है कि छेड़छाड़ में जेल भेजने की बजाय महिला और उसकी सास से अभ्रदता करने वाले आरोपी का बीस हजार रुपये की रिश्वत लेक शांतिभंग में चालान किया गया। वायरल वीचियों में सिपाही और अन्य लोगो को बात चीत में इस बात की भी पुष्टि हो रही है।

वहीं छेड़छाड़ का मामला निपटा तो सिपाही सतवीर सिंह ने आरोपी के घर पहुंचा और वहां शराब पार्टी करता हुआ नज़र आया। वीडियो मे वह सिगरेटके कश लगाता हुआ भी नज़र आ रहा है। इस दौरान आरोपी पक्ष ने ही सिपाही का वीडियो बना लिया, जो गुरुवार को सोशल सीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में पुलिसकर्मी शराब पीता हुआ और रिश्वत लेता हुआ साफ नज़र आ रहा है। सिपाही सतवीर खुद को चौकी इंचार्ज का खासम-खास बता रहा है। वह कह रहा है कि चौकी इंचार्ज उसका रूम मेट है। कुछ दिनों में वह भी दरोगा बन जाएगा। सिपाही यह भी कह रहा है कि चौकी इंचार्ज शराब ठेकों और कबाड़ी से वसूली कराते हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और मामले की जांच के आदेश दिए।

Exit mobile version