New Rules From 1st November 2022: नवंबर की पहली तारीख और अब बदलाव की बारी जी हां आपको बता दें कि बीमा से लेकर रसोई गैस खरीदने, बिजली सब्सिडी लेने, दिल्ली एम्स में दिखाने सहित कई नियम एक नवंबर से बदल जाएंगे। इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि की जानकारी खाते में जांचने के लिए भी नियमों में बदलाव किया गए हैं। वहीं कुछ बदलाव आपकी जेब को हल्का भी कर सकते हैं। चलिए आपको बता दें कि वो क्या बदलाव है जो आप पर असर करेंगे
OTP से मिलेगा गैस सिलेंडर
हर महीने के पहली तारीख को गैस की कीमतों में बदलाव किया जाता है। इस महीने गैस के दाम घटने के आसार लगाए जा रहे है। अंतराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी आई है, जिसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि अब गैस खरीदने के लिए ओटीपी अनिवार्य हो जाएगा। जब तक आप गैस डिलीवरी वाले को रजिस्टर्ड मोबाईल पर आए ओटीपी के बारे में नहीं बताएंगे तब तक आपको गैस नहीं मिलेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि में बदला नियम
पीएम किसान योजना में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में केंद्र सरकार है। अब लाभार्थी किसान पोर्टल पर जाकर आधार नंबर से अपना स्टेटस चेक नहीं कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। प्रधानमंत्री किसान योजना में पहले मोबाइल या आधार नंबर से स्टेटस जान सकते थे।
बीमा में KYC अनिवार्य
बीमा नियामक इरडा ने गैर- जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने पर KYC अनिवार्य कर दिया है। अब तक यह केवल जीवन बीमा के लिए अनिवार्य था और गैर जीवन बीमा जैसे स्वास्थय और वाहन बीमा में एक लाख रुपये से अधिक के क्लेम की स्थिति में ही जरूरी था। लेकिन एक नवंबर से सबके लिए अनिवार्य हो जाएगा।
GST रिटर्न में कोड देना होगा
GST रिटर्न में बदलाव किए गए हैं। अब पांच करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले करदाताओं को GST रिटर्न में चार अंकों का एचएसएन कोड लिखना अनिवार्य होगा। इससे पहले दो अंकों का एचएसएन कोड डालना होता था। इससे पहले पांच करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाले करदाताओं के लिए एक अप्रैल से चार अंको का कोड और उसके बाद एक अगस्त से 6 अंको का कोड डालना अनिवार्य किया गया है।
पालतू पशु विमान में ले जानें की इजाजत होगी
आकाश एयर ने बताया है कि अगले माह से विमान में अपने पालतू जानवर को भी लेकर जा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी नवंबर से कार्गो सेवाओं की शुरुआत भी करेगी।