भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान न्याय की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंत्र पर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज यानी बुधवार को पहलवानों के समर्थन में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्रा एं डीयू के आर्ट्स फैकल्टी की हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस के आर्ट्स फैकल्टी के बाहर छात्राओं ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
समझाने पर भी नहीं मानी छात्राएं
दिल्ली पुलिस ने छात्राओं को समझाया कि वो यहां पर प्रदर्शन ना करें। इसके साथ ही उनके पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। लेकिन जब छात्राएं नहीं मानी तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
छात्राओं का धरना-प्रदर्शन रोका गया
प्रदर्शन करने पहुंची छात्राओं ने कहा कि हम लोग यहां पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान धरने पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात किया करते हैं.. लेकिन आज बेटी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है। उनके लिए न्याय की बात कोई भी नहीं सुन रहा। बता दें कि छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को तैनात किया गया और कुछ ही देर बाद पुलिस ने छात्राओं को हटाना शुरू कर दिया।]