सोशल मीडिया पर स्टंट कर रहे एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें ये वायरल वीडियो बिजनौर का बताया जा रहा है। जहां पेट्रोल की बोतल में आग लगाकर एक छात्र स्टंट कर रहा था। लेकिन ये स्टंट उस छात्र को भारी पड़ जाएगा, इस बात का अंदाजा उसे भी नहीं था। छात्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के नांगलसोती थाना क्षेत्र का है। जहां स्कूल से बंक मारकर स्टंट करना कुछ विद्यार्थियों को महंगा पड़ गया। एक दूसरे पर पेट्रोल फेंककर स्टंट करने के दौरान एक छात्र झुलस गया। आग लगते हुए लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है तकी नांगलसोती के एक इंटर कॉलेज के कुछ छात्र कई दिनों से स्कूल से छुट्टी मार कर मटरगश्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कॉलेज के छात्र एक जंगल में एक दूसरे पर बोतल में पेट्रोल भर कर फेंक रहे हैं। इस दौरान बोतल से पेट्रोल फेंकते समय एक छात्र के कपड़ो में अचानक आग लग जाती है। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक छात्र की कमर काफी हद तक झुलस गई।
प्रबंधन कर रहा अभिभावकों से संपर्क
वहीं हादसे के बाद स्टंट कर रहे सभी छात्रों में भगदड़ मच जाती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव चौहान ने बताया कि वीडियो में स्टंट कर रहा अभिपुरा निवासी छात्र बीते कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है, जिस कारण स्कूल से उसका नाम काट दिया गया है। प्राधानाचार्य ने बताया कि वीडियो में दिख रहे अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है। साथ ही एक सप्ताह से विद्यालय नहीं आने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाई जा रही है और उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों की पहचान कर रही है।