सुल्तानपुर में कांग्रेस शहर अध्यक्ष नौशाद खान उर्फ खान बाबा की लगभग 45 साल की उम्र में सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे अपनी स्कार्पियो गाड़ी से घर लौट रहे थे तभी डंपर की टक्कर लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। दस माह पहले इसी गाड़ी से एक निमंत्रण से लौटते समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे में कहा जा सकता है कि स्कार्पियो गाड़ी मृतक कांग्रेस नेता को रास नहीं आई।
स्कार्पियो गाड़ी UP 44 AJ 6161 की भिड़ंत
बता दें कि सोमवार देर शाम गोसाईगंज थानाक्षेत्र के टाटिया नगर चौराहे के पास एक डंपर से स्कार्पियो गाड़ी UP 44 AJ 6161 की भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में स्कार्पियो ड्राइव कर रहे कांग्रेस नेता और कोतवाली नगर के पलटन बाजार निवासी नौशाद खानउर्फ खान बाबा की मौके पर मौत हो गई थी। नौशाद को गाड़ी से बाहर निकालने वाले प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि भीषण भिड़ंत के चलते उनके सिर और मुंह पर गहरी चोटें आई थी। बावजूद इसके लोग एंबुलेंस से लेकर उन्हें सीधे जिला अस्पताल पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें ब्रॉड डेड घोषित कर दिया था।
अभिषेक सिंह राणा भी इसी गाड़ी में हुए हादसे का शिकार
वहीं बीते विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा 6 फरवरी को इसी गाड़ी से हादसे का शिकार हुये थे। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लामा बनकठा निवासी अभिषेक सिंह राणा रात सदर विधानसभा क्षेत्र के फुलौना गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 9 बजे वह पीढ़ी-बगियागांव मार्ग होते हुए वे स्कॉर्पियो वाहन से घर लौट रहे थे। तभी जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी में हदिया गांव के पास सामने आ रहे चावल लदे ट्रक ने उनके वाहन में टक्कर मार दिया था। जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें भी आई थी।
कार के दोनों चालान पेंडिंग
वहीं जिस स्कार्पियो गाड़ी में कांग्रेस नेता नौशाद खान सवार थे वो उन्हीं के नाम पर RTO में दर्ज है। और सबसे बड़ी बात यह है कि इस गाड़ी का इंश्योरेंस 8 मार्च को ही समाप्त हो चुका था। 30 सितंबर को कुशीनगर में इसी स्कार्पियो गाड़ी पर 2 हजार रूपए का चालान और 16 अक्टूबर को लखनऊ में 1500 रुपये का चालान हुआ है जो अभी भी पेंडिंग है।