युपी के सुल्तानपुर जेल से एक फोटो वायरल हुई है। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। दरअसल वो फोटो पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिले के बल्दीराय थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश कुमार उर्फ दरोगा यादव की है। जो फिलहाल जेल में बंद है। साथ ही स्थानीय पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की एक करोड़ 6 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है।फोटो में वो बैरक में हुए है। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
हिस्ट्रीशीट नंबर 47A
आपको बता दें कि 31 जुलाई को बल्दीराय पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य व थाने के दरोगा राकेश यादव को हिरासत में लिया था। राकेश यादव व उसके साथी पर अवैध स्मैक का आरोप है। उसके साथी को तमंचे के साथ जेल भेजा था। एक महिने की अंदर ही बैरक में बैठे हुए उसकी वायरल फोटो ने जेल प्रशासन पर सवाल उठा दिए हैं। जबकि इससे पहले 29 अगस्त को जिले के अधिकारियों ने जेल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने सभी कुछ चुस्त दुरूस्त होने का दावा किया था।
जानकारी के मुताबिक राकेश यादव के विरोध में बल्दीराय थाने में कुल 11 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज, बलवा, एनडीपीएस में केस दर्ज है। साथ ही यूपी गैंगेस्टर अधिनियम के तहत भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 47A है।
2002 में रखा अपराध जगत में कदम
यह मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के महमूदपुर मजरे हेमनापुर का है। जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश कुमार उर्फ दरोगा यादव पुत्र सालिक राम के खिलाप बुवार को पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पत्नी के नाम पर चार पहिया गाड़ी खरीदा। साथ ही गांव में अवैध रूप से मकान का निर्माण कराया। वहीं दरोगा यादव का भाई सुरेश यादव भी शातिर अपराधी था। हालांकि उसकी साल 2019 में हत्या कर दी गई थी। 2002 में दरोगा यादव ने अपराध जगत में कदम रखा। जिसके चलते 90 लाख का मकान, 15 लाख की स्कार्पियो गाड़ी व एक लाख 10 हजार की अपाची गाड़ी खरीदा था।
ये भी पढ़े-बिजनौर: 68 गांव में लंपी बीमारी का तांडव, गोवंश के टीकाकरण अभियान के लिए 25 टीमों का गठन