सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां माइनर में गोवंश का अवशेष बोरियों में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे निकलवाया और मिट्टी के नीचे दफन करवाया। साथ ही गौरक्षक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गोसाईगंज थानाक्षेत्र के भटमई ग्राम क्षेत्र का हैं। जहां चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को रविवार शाम सूचना मिली कि अकोढ़ी गांव के पास सर्विस लेन के बगल से गुजरे माइनर में तीन बोरे में गोवंश के अवशेष पड़े हुए है। जिस पर चौकी इंचार्ज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने माइनर से अवशेषों को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर मिट्टी के नीचे दबवा दिया।
वहीं पुलिस ने कूरेभार थाना क्षेत्र के पदुमरा निवासी गौरक्षक प्रेम नरायन उर्फ लल्लू तिवारी ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि कुछ स्थानीय व बाहरी लोग मिलकर ये नेटवर्क चला रहे है। यही लोग आए दिन गोकशी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने गौरक्षक की तहरीर पर अज्ञात के ऊपर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। इस बीच भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कि जाएगी।