यूक्रेन-रुस के बीच युद्ध अब भी जारी है इस दौरान पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आपसी वार्तालाप की बात सामने आई है..इसी बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की..जानकारी के मुताबिक इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के साथ ही पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की..
ये बातचीत इसलिए भी अहम है क्योंकि यूक्रेन- रुस युद्ध के कारण वैश्विक स्तर पर अब भी हलचल जारी है..एक बार फिर से पीएम मोदी ने रुसी राष्ट्रपति से बातचीत में लंबे समय से चल रुस औरर यूक्रेन युद्ध को दोहराया..साथ ही इस मसले पर बातचीत करके या कूटनीति के जरिए इस समस्या का समाधान निकालने को कहा..साथ ही दोनों नेताओं ने दिसंबर 2021 में राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की..

दोनों नेताओं ने कृषि वस्तुओं, उर्वरकों और फार्मा उत्पादों में द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्साहित करने के तौर तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया..और अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा और खाद्य बाजारों की स्थिति समेत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की..
हाल ही में रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बयान जारी कर के कहा कि वह दोनों देशों की सीमा में विदेशी सैनिकों और हथियारों की तैनाती की कड़ा जवाब देंग..उन्होंने कहा कि विदेशी सैनिकों की तैनाती से खतरा पैदा होगा..गौर करने वाली बात है कि तुर्किये की आपत्ति खत्म होने की वजह से फिनलैंड और स्वीडन के नाटो में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है..