Telangana: उपचुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका, TRS में शामिल होंगे भास्कर

नई दिल्ली: मुनुगोड़े उपचुनाव से पहले तेलगांना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और बड़ा झटका लगा है। राष्ट्र समिति TRS (टीआरएस) में शामिल होने की तैयारी कर ली है। उनके एक-दो दिन में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की संभावना है। आनंद भास्कर ने मुख्यमंत्री और टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वह भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैं और टीआरएस में शामिल होने के इच्छुक हैं तेलंगाना के भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू (Anand Bhaskar Rapolu) ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम लिखे एक पत्र के जरिए अपना इस्तीफा सौंप दिया। अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने पार्टी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पूर्व राज्यसभा सांसद आनंद भास्कर रापोलू ने पत्र में लिखा है की पिछले 4 साल में मुझे राष्ट्रीय भूमिका में नजर अंदाज और अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे कम आंका और बाहर रखा गया। जिस वजह से मैंने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 2019 में भाजपा में शामिल हुए रापोलू ने आरोप लगाया कि चुनाव लाभ लेने के लिए अब पार्टी कि पहचान भयानक और विभाजन पैदा करना है

Exit mobile version