नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) हैदराबाद (Hyderabad) में आयोजित हुई है. यह बैठक 2 जुलाई को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और तीन जुलाई की शाम तक चलेगी. वहीं, 3 जुलाई को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.
तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी (National Executive Meeting) की बैठक शुरू हो गई है. दरअसल तेलंगाना में 2023 में चुनाव होने हैं और इस लिहाज से यह बैठक अहम मानी जा रही है. कर्नाटक के बाद दक्षिण भारत का एक और राज्य जहां बीजेपी सरकार बनाने की स्थिति में देखा जा रहा है.
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद रवाना हो गए.
बैठक का उद्देश्य दक्षिण पर फोकस करना
पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण के राज्यों को हल्के में लेना ठीक नहीं रहेगा. यानी इस कार्यकारिणी बैठक (National Executive Meeting) का उद्देश्य दक्षिण पर फोकस करना है. रणनीति के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने त्रिपुरा जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर को आंध्र प्रदेश का सह प्रभारी बनाया है.