उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 के सभासद पद के प्रत्याशी की इलेक्शन की रंजिश के चलते पीट पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि अमरोहा जनपद के हसनपुर नगर के आंबेडकर पार्क के नजदीक मोहल्ले के रहने वाले मधुसूदन उर्फ मधुआ नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 से सभासद पद का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 11 बजे वह अपने वार्ड के वोटरों से संपर्क करने गए थे। बड़े भाई विनोद भोज का कहना है कि मधुआ के सामने चुनाव लड़ रहे ब्लाक कालोनी निवासी प्रत्याशी व उसके समर्थकों ने इस दौरान मधुआ को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला किया। मधुआ गंभीर घायल हो गया।
परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर लगाया जाम
वह मौके पर पहुंचे और मधुआ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से मेरठ रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ तो मधुआ को दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली में चिकित्सकों ने उपचार से हाथ खड़े कर दिए। परिजन मधुआ को फिर मेरठ ले आए। गुरुवार देर शाम करीब 50 वर्षीय मधुआ की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार की देर रात को उसका शव हसनपुर पहुंचा जिसके बाद उसके परिवार के लोगों ने कोतवाली घेर ली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, चुनावी रंजिश में हुई इस हत्या से पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही की बात कह रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तहरीर मिल गई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपीओ को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।