उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने पहले अपनी मौत का ज़िम्मेदार एक महिला को ठहराते हुए वीडियो बनाया और अपनी बहन को सेंड किया। जब तक युवक की बहन वो वीडियो देखती उससे पहले ही युवक कि मौत की खबर उसके फोन पर पुलिस के द्वारा दी गई। युवक का शव सड़क के किनारे एक पेड़ पर लटका हुआ मिला, जैसे ही परिवार के लोग मौके पर पहुँचे तो जोर जोर से वो महिला को मौत का जिम्मेदार बताने लगे। मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने शव का मंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है और हर पहलू पर इस मामले में जाँच की जा रही है जल्द ही दोषी सलाखों के पीछे होंगे।
दरअसल मामला है जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र का, काशीराम नगर में सड़क के किनारे पेड़ पर युवक का शव लटका मिला, युवक की मौत से ठीक पहले युवक का वीडियो भी सामने आया है जिसमे युवक ने अपनी मौत का ज़िम्मेदार अपने दोस्त की पत्नी को बताया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

युवक ने वीडियो में मैसेज देकर बताया कि मेरे दोस्त की बीवी मेरी मौत की जिम्मेदार है। उसको किसी भी हालत में मत छोड़ना उसने प्यार का नाटक करके मुझे अपने जाल में फंसाया और मुझे धोखा देकर और भी 10 लड़कों से अफेयर कर रही है। मैं चाहता हूं कि मेरी मौत के बाद उसे इसकी सजा जरूर मिले।

परिजनों के द्वारा बताया गया कि रवि चौकीदार के साथ ड्राइवर का काम भी करता था रविवार को वह घर से बाइक लेकर निकला था लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने परिजनों द्वारा कॉल करके बताया कि गौतम बुध पार्क के सड़क किनारे एक पेड़ पर रवि का शव लटका हुआ मिला है।