इन दिनों कानपुर कमिश्नरेट का ककवन थाना आये दिन किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। जहां एक ओर अभी संदिग्ध परिस्थितियों में मनावा गांव से ग़ायब हुए युवक का पुलिस पता लगा भी नही पायी है। बल्कि परिजनों द्धारा स्वयं खोजबीन करने पर गांव से बाहर लापता युवक की नहर से बाइक व पास ही में ख़ून से सने ग्लब्ज आदि मिले थे। जिस पर ककवन पुलिस की लापरवाह कार्यशैली पर ग्रामीणों ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। वही दूसरी ओर ककवन थाना क्षेत्र के दीवान निवादा से एक 15 वर्षीय कक्षा 8 की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई।
जानें पूरा मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में गायब युवती के परिजनों द्वारा काफ़ी खोजबीन करने के बाद जब पता नहीं चला तो इस संबंध में ककवन थाना क्षेत्र की पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की बात कही है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि घर से रुपये व माल जेवरात भी गायब हैं।
जिसकी शिकायत परिजनों द्धारा ककवन थाने में की गई लेकिन ककवन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस सम्बंध में वह एसीपी कार्यालय आये और पूरी उक्त घटना के सम्बंध में साहब को शिकायती पत्र दिया तो साहब ने ऑफिस से फटकार लगाकर भगा दिया और कहा की दूसरा शिकायती पत्र लेकर आओ पीड़ित परिजन परेशान हैं। उन्हें हर वक्त अपनी बेटी के साथ अनहोनी का डर सता रहा है।