इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने से अफरा तफरी माहौल बन गया है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है। 3 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट दिल्ली लैंड हुई। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को फ्लाइट से नीचे उतारा गया है। फ्लाइन में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। उन्हें सुरक्षित उतारने के बाद फ्लाइट की जांच की गई।
फ्लाइट No SU 232 में बम है
मिली जानकारी के अनुसार देर रात 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पुलिस के पास एक मेल आया था। जिसमें उन्हें सूचना मिली थी कि मॉस्को से 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम है। इस मेल के बाद भगदड़ मच गई। सभी एजेंसियां अलर्ट हो गई और बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात की गई। विमान को रनवे 29 पर लैंड करवाया गया। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा और विमान की जांच की गई। हालांकि फ्लाइम में कोई बम नहीं मिला। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर ये मेल किसने किया और कहां से किया था।
इससे पहले भी मिली थी फ्लाइट में बंस की सूचना
आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बस होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई थी। इसके बाच विमान के पायलट ने दिल्ली एटीसी से संपर्क करके विमान उतारने की अनुमति मांगी थी। दिल्ली एटीसी ने दिल्ली में विमान उतारने की अनुमति ना देकर जयपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प रखा। लेकिन पायलट ने वहां विमान को उतारने से मना कर दिया और विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर मंडराता रहा। वहीं भारतीय एयरपोर्स इस सूचना से अलर्ट हो गई थी और उसने सुखोई लड़ाकू विमान इसके पीछे लगा दिया।
इसके बाद फ्लाइट को भारत की सीमा से बाहर किया गया। चीन में फ्लाइट लैंड होने के विमान की जांच की गई। लेकिन फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। ये सिर्फ एक अफवाह थी। बाता ये कि ये सूचना पाकिस्तान के लाहौर एटीएस से कॉल के द्वारा भारत को मिली थी।