Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने पर हुआ बवाल, नीतीश कुमार ने किया विरोध

गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने पर हुआ बवाल, नीतीश कुमार ने किया विरोध

देश में होने वाले 2024 लोकसभा चुनावों  को लेकर सियासी गर्मी तेज होती नजर आ रही है। एक तरफ जहां बेगंलुरू में विपक्ष को एकजुट करने के लिए बैठक रखी गई थी। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी दिल्ली में एनडीए की एक अहम बैठक का आयोजन किया था। 17 -18 जुलाई को विपक्ष ने बीजेपी को हराने की तैयारी करने को लेकर बैठक रखी थी जिसमे 26 अलग-अलग दलों के नेता शमिल थे। इस कड़ी में विपक्ष ने सभी दलों के साथ किए गठबंधन को INDIA  का नाम दिया है। बतो दे कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एंलायस के नाम को लेकर विपक्ष में नाराजगी को सिलसिला भी जारी है। वहीं नाम को लेकर बैठक में नीतीश कुमार ने विरोध जताया है।

क्या बोले नीतीश ?

विपक्ष की बैठक में एकता का प्रतीक और गठबंधन को लेकर रखे गए I.N.D.I.Aनाम पर बवाल जारी है। जिस लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इस अंगेजी के नाम का क्या मतलब है?। सूत्रों से मिली जानकारी के अुनसार नीतीश कुमार का कहना है कि गठबंधन के नाम पर कोई खास चर्चा नहीं की है। जिसके बाद नीतीश कुमार ,लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी शामिल नहीं हुए थे । इसपर बीजेपी का मानना है कि जेदयू और आरजेडी नेता कांग्रेस से नाराज होकर वापस लौट आए थे।

किसने रखा ये नाम?

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अुनसार बंगाल की मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी और राहुल गांधी द्वारा I.N.D.I.A नाम रखा गया है। जिसके बाद विपक्ष ने गठबंधन के नाम I.N.D.I.A की फुल फॉर्म पर काफी समय तक चर्चा की और फिर इसका नाम इंडिया नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एंलायस तय किया गया। नाम का सुझाव देने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रोेंस में इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई बीजेपी और विपक्ष के बीच की नहीं है। ये लड़ाई बीजेपी  की सोच और उनकी विचारधारा के खिलाफ है। साथ ही कहा कि वो देश पर हमला कर रहे है। बेरोजगारी फैला रहे है। वहीं कहा कि ये लड़ाई देश के लिए है इसलिए इसका नाम इंडिया नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एंलायस चुना गया है।

Exit mobile version