Rajasthan: सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के सर्राफा व्यापारी बाबुलाल झालानी पर डकैती के ईरादे से शनिवार को फायरिंग करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में क्षेत्र के तीन थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम ने 24 घंटे में डकैती डालने आए छह बदमाशों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास वारदात में काम ली गई जीप व मोटरसाइकिल बरामद की हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार सुबह करीब दस बजे डकैती के इरादे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी बाबूलाल पर दो फायर किए जिसमें एक गोली उनके पेट में लगी। गोलियों की आवाज सुन बाबूलाल के परिजन व आस पास के लोगों को आता देख बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए। वारदाम की गंभीरता व कस्बे वासियों के आक्रोश को भांप कर विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज व थानाधिकारियों की सूझबूझ से आरोपियों की पहचान कर छापेमारी की गई। पुलिस ने रविवार को वारदात के आरोपित किशन उर्फ सागर पुत्र छगनलाल चेजारा निवासी वार्ड न 20 पुराना पोस्ट ऑफिस के पास पुलिस थाना लक्ष्मणगढ, फुलचन्द पुत्र गंगाधर जाट उम्र 22 वर्ष निवासी आतरोली पुलिस थाना बालरा तथा अंकित यादव पुत्र सुमेर सिह उम्र 19 साल निवासी आकोली पुलिस थाना महेन्द्रगढ को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार आरंभिक पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सरदार शहर में 14 सितम्बर को ट्रांस्पोर्ट व्यापारी के साथ लूट की वारदात में कम रकम हाथ आने से गिरोह के बदमाशों ने फतेहपुर में बड़ी डकैती की योजना बनाई। योजनानुसार कैम्पर गाड़ी व मोटरसाइकिल पर आए छह बदमाश फतेहपुर के निकट बीड़ के सामने रूके। यहां से मोटरसाइकिल पर गए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस तीन अन्य आरोपित सत्येन्द्र उर्फ सतिया, मनोज व रविन्द्र उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने जानलेवा हमले व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।