मोमोज देरी से मिलने पर तीन लड़कों ने दुकानदार के साथ की मारपीट, कांस्टेबल को भी नहीं छोड़ा

BREAKING NEWS

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुरैना से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां तीन लड़कों ने कांस्टेबल के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं कांस्टेबल के साथ मारपीट करने के बाद वो उसे गाड़ी में डाल कर ले गए। बाद में किसी तरह कांस्टेबल वहां से बच कर आया।

क्या है पूरा मामला

मुरैना में तीन लड़कों ने मोमोज की दुकान पर देरी होने की वजह से दुकानदार के साथ मारपीट की। जिसके बाद वहां खड़े कांस्टेबल ने लड़कों को समझाने की कोशिश की। लेकिन उन तीन आरोपियों को समझाना कांस्टेबल के लिए खतरा बना गया। दरअसल, वो तीनों लड़के पुलिस कांस्टेबल से बदतमीजी करने लगे। इतना ही नहीं मारपीट के बाद वे कांस्टेबल को गाड़ी में डाल कर ले गए। जैसे-तैसे कांस्टेबल ने अपनी जान बचाई और वहां से बच कर आया। लड़कों ने कांस्टेबल का मोबाइल भी छीन लिया था। आपको बता दें, आरोपियों को पकड़ने के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं।

Exit mobile version