देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। तमिलनाडु सरकार ने इन बढ़ती कीमतों को लेकर फार्म फ्रेश आउटलेट्स के जरिए लोगों को कम दाम में टमाटर देने का फैसला किया है। टमाटर की आसमान छूती कीमतों से राहत देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने राशन की दुकानों पर 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेचें।
इन जगहों में सस्ते दाम पर मिल रहे हैं टमाटर
सहकारिता मंत्री केआर पेरियाकरुप्पन के मुताबिक आवश्यता पड़ने पर इस पहल को राज्य के अन्य हिस्सों में भी बढ़ाया जाएगा। आगे वो कहते हैं कि चेन्नई, कोयंबटूर, सलेम, इरोड और वेल्लोर की पन्नई पसुमाई के 82 दुकानों पर टमाटर को 60 रुपये किलो के भाव पर भेजा जा रहा है।
कितने में मिल रहे टमाटर
टमाटर के बढ़ते दामों से आम लोग काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए। देश के कई हिस्सों में टमाटर 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम बेचे जा रहे है। जबकि इसकी थोक कीमते 65-70 रुपये प्रति किलो होती है। नई कीमतों ने गरीबों की चिंता बढ़ा दी है।
क्यों महंगे हुए टमाटर?
टमाटर के दाम बढ़ने के कई कारण हो सकते है। जो पहला कारण हो सकता है वो है कि तापमान का बढ़ना। गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में काफी समय से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी जो वजह है वो ये है कि टमाटर का उत्पादन कम मात्रा में हुआ होगा। जैसे टमाटर कम है और लोगों की डिमांड ज्यादा। इसके अलावा जो वजह है वो है बारिश का देर से आना। पिछले महीने टमाटर के दाम 25 रुपये किलो था। लेकिन जून का महीना आते-आते स्थिति बदल गई और दाम बढ़ गए। टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से RBI की मुद्रास्फीति की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।