Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
नए साल की धमाकेदार एंट्री पर लगी कोरोना की नजर, कहीं मनाए जाएंगे जश्न तो कहीं पाबंदियों से घिरी होंगी खुशियां

नए साल की धमाकेदार एंट्री पर लगी कोरोना की नजर, कहीं मनाए जाएंगे जश्न तो कहीं पाबंदियों से घिरी होंगी खुशियां

आज साल का आखिरी दिन है। कल से नए साल की शुरुआत होगी। 2023 के स्वागत के लिए हर कोई उत्साहित है। टूरिस्ट स्पॉट्स पर होटल और पब वालों ने भी तैयारी कर ली है। वहीं लोगों ने भी नए साल के जश्न को मनानें के लिए अपनी प्लानिंग कर रखी है। अब तो लोगों के लिए नए साल का जश्न मतलब शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए भी कमर कस ली है।

बता दें कि नए साल के जश्न में कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है। सरकार ने मास्क पहनने की अपील की है। पिछले दिनों कोविड से निपटने के लिए लगातार बैठकें की गई थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मास्क यूज करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि सावधानी से ही सुरक्षित रहा जा सकता है।

वहीं नए साल का जश्न धूम धाम से मनाने के लिए लोगों ने अलग-अलग तैयारियां कर रखी है। प्रदेश में इस बार जंगल से लेकर आसमान और झील से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न मनाया जाएगा। इसमें शामिल होकर सैलानी नए साल की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं इसके लिए अभी से खास मेहमान राजस्थान पहुंचना शुरु हो गए हैं, जिसमें बॉलिवुड स्टार के साथ- साथ केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं।

राजस्थान में होगा नए साल का जश्न

पिछले 2 सालों में कोरोना की वजह से टूरिस्ट की आवाजाही कम हो गई थी। इस बार बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान में जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें रोजाना 50 से 55 हजार सैलानी जयपुर और 40 से 50 हजार उदयपुर पहुंच रहे हैं। इसी तरह जोधपुर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, रणथंभौर, पाली और माउंट आबू में भी हर दिन लगभग 2 लाख सैलानी पहुंच रहे हैं। जिनकी संख्या नए साल तक और बढ़ सकती है।

उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर निर्देश जारी

उत्तर प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अपील की- नए साल का स्वागत सरल और शालीन तरीके से करें। महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ न हो, धार्मिक स्थलों और टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा की व्यवस्था रहे, इसके लिए पुलिस सतर्क है।

मध्यप्रदेश में दिल खोलकर मनाया जाएगा नए साल का जश्न

अब अगर हम बात करें मध्य प्रदेश की तो बता दें कि हैप्पी न्यू ईयर का जश्न मध्यप्रदेश में दिल खोलकर मनाने के लिए तैयार आप तैयार हो जाएं। ना तो यहां प्रशालन की पाबंदी रहेगी और न ही मौसम ज्यादा कूल होने वाला है। ठंड का तो एहसास होगा, लेकिन यह जश्न मे खलल नहीं डालेगी। मौसम विभाग की मानें तो सबसे ठंडा ग्वालियर रहेगा, जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक आ सकता है। पिछले साल यहां न्यू ईयर में रात का पारा 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक आ गया था। भोपाल-इंदौर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है, तो हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम पारा 15 डिग्री तक रह सकता है।

बिहार में नए साल का जश्न पर पुलिस की लोगों पर कड़ी नजर

बिहार में नए साल के जश्न की तैयारियां आम लोगों के साथ पुलिस भी मुस्तैदी से कर रही है। बिहार में शराबबंदी है और पिछले दिनों नकली शराब पीने के कारण दर्जनों लोगों की मौत भी हो गई थी। ऐसे में पुलिस ने शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ने की तैयारी मे हैं। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी।

हिमाचल में इस बार का ‘न्यू ईयर’ सेलिब्रेशन खास

हिमाचल में इस बार का ‘न्यू ईयर’ सेलिब्रेशन खास होने वाला है। गुरुवार देर रात को हिमाचल में शिमला के हिल स्टेशनों, कुल्लू मनाली, रोहतांग, लाहौल स्पीति, किन्नौर में बर्फबारी हुई। ऐसे में पर्यटकों के लिए इस बार का जश्न दोगुणा हो गया है।

Exit mobile version