आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी भारत वासियों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेते हुए देश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये डिस्प्ले फोटो को तिरंगे में बदलने के लिए सभी का उत्साह बढ़ाया है। इसके बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक इस अभियान का असर दिख रहा है।

इसी बीच जम्मू के शौर्य चक्र से अलंकृत शहीद औरंगजेब की माँ ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना के साथ, पुंछ जिले में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया। आपको बता दें कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स के औरंगजेब की पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने 14 जून, 2018 को उस समय अपहरण कर के हत्या कर दी थी, जब वह ईद मनाने के लिए अपने घर की ओर जा रहे थे। सिपाही औरंगजेब, मेजर रोहित शुक्ला की उस टीम का हिस्सा थे जिसने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी समीर टाइगर को देखते ही मार गिराया था।
रैना ने कहा कि भारतीय सेना और प्रशासन ने शहीद औरंगजेब के घर से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। इस पल ने हर भारतीय को अपार खुशी और गर्व का क्षण दिया है। उन्होंने कहा कि भारत बहादुरों की भूमि है और लोगों ने राष्ट्र को किसी भी खतरे से बचाने के लिए अपने जीवन सहित सब कुछ कुर्बान कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ते हुए पुलवामा में शहीद हुए चौधरी मोहम्मद औरंगजेब के घर पर तिरंगा फहराने के लिए, हर दिल में देशभक्ति का क्षण दिया है। रैना ने आगे कहा कि तिरंगा हमारे खून में है, यही हमारी पहचान है और हम सभी तिरंगा को किसी भी चीज से परे प्यार करते हैं।