तुर्की और सीरिया में भूकंप से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। अब तक 7,926 लोगों की मौत की खबर है। जबकि घायलों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं दोनों देशों की मदद के लिए 70 से भी ज्यादा देशों हाथ बढ़ाया है।
भूकंप का एपिसेंटर तुर्की था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देखते ही देखते यहां टैक्टोनिक प्लेट्स 10 फीट यानी 3 मीटर तक खिसक गईं। बता दें कि तुर्की 3 टैक्टोनिक प्लेट्स एनाटोलियन टैक्टोनिक प्लेट, यूरोशियन और अरबियन प्लेट के बीच बसा हुआ है। ।
एक्सपर्ट्स के अनुसार एनाटोलियन टैक्टोनिक और अरबियन प्लेट एक दूसरे से 225 किलोमीटर दूर खिसक गई हैं। इस वजह से तुर्की अपनी भौगोलिक जगह से 10 फीट खिसक गया है। इटली के सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर कार्लो डोग्लियोनी का कहना है कि टैक्टोनिक प्लेट्स में हुए इस बदलाव के कारण हो सकता है कि तुर्की, सीरिया की तुलना में 5 से 6 मीटर यानी लगभग 20 फीट और अंदर धस गया हो। हालांकि ये जानकारी शुरुआती डेटा से मिली है। आगे सैटेलाइट इमेज से सटीक जानकारी मिल सकेगी।
वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार जा सकता है। तुर्की में अब तक 5,894 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 34 हजार 810 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं सीरिया में 1,932 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा घायल हैं। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,926 हो गई है।
हालांकि तुर्की में 8 हजार लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 24 हजार से ज्यादा बचावकर्मी मौके पर तैनात किए हैं। तुर्की में लगभग 3 लाख 80 हजार लोगों ने सरकारी शेल्टर और होटलों में ठहरे हैं।