Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Twin Towers: जोरदार विस्फोट से 12 सेकेंड में मलबे में होगा तब्दील, 3,700

Twin Tower का काउंटडाउन शुरू, 3700 किलो विस्फोटक से होगा ब्लास्ट, लोगों की सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

Supertech Twin Towers Demolition Case: नोएडा के सेक्टर 93 ए में सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) आज 28 अगस्त को गिरा दिया जाएंगे. एपेक्स और सियान नाम के इन टावरों को गिराने के लिए सोसायटी में रहने वाले लोगों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी है. पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने इन टावरों को अवैध माना कर गिराने का आदेश दिया.

नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 28 अगस्त को भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के लिए आखिरी बटन दबाएंगे. भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता ने बताया कि, इन दोनों टावरों को गिराने के लिए करीब 3,700 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें किसी तरह के नुकसान की संभावना नहीं है.

सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे 9 सेकेंड में गिराया जाएगा. इसमें उत्पन्न कंपन को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. एपेक्स (32-मंजिला) और सेयेन (29-मंजिला) के विध्वंस से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकलेगा, बताया जा रहा है इससे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे. आस-पास की दो सोसायटियों एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के सभी निवासियों को विस्फोट के दौरान बाहर रहना होगा.

मलबा हटाने में लग सकते हैं तीन महीने

एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष यूबीएस तेवतिया ने बताया कि मास्टर प्लान में एपेक्स और सियान टॉवर की साइट को खुली जगह के रूप में दिखाया गया था. सोसायटी में 660 परिवार रहते हैं. इन ट्विन टावरों का निर्माण लोगों को धोखा देकर शुरू किया गया था. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी और टावर बनाने वाले सुपरटेक बिल्डर पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया गया था.

9 सेकंड में धराशायी हो जाएगी इमारत

चेतन दत्ता ने बताया कि यह एक साधारण प्रक्रिया है. हम डायनेमो से करंट उत्पन्न करेंगे और फिर बटन दबाएंगे, जो 9 सेकंड के अंदर सभी शॉक ट्यूबों में विस्फोटकों को प्रज्वलित कर देगा और इस तरह पूरी इमारत ढह जाएगी और नीचे गिर जाएगी. हम इमारत से लगभग 50-70 मीटर दूर होंगे. ब्लास्टिंग क्षेत्र लोहे की जाली की चार परतों और कंबल की दो परतों से ढका है, इसीलिए कोई मलबा इधर-उधर नहीं उड़ेगा, हालांकि धूल उड़ सकती है. 28 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर्स में ब्लास्ट होगा.

ये भी पढ़ें – Noida Twin Towers: 9 सेकेंड में हिन्दुस्तान के इतिहास का होने वाला है सबसे बड़ा धमाका, जानिए ये क्यों है खास

Exit mobile version