उत्तर प्रदेश के सम्भल का मीट और हड्डी फैक्ट्रियों वाला गांव चिमयावाली एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। बता दें जहां मीट फैक्ट्री में कटे गए पशु के पेट से निकले कचरे से फैली गंदगी के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आए हैं. यह पूरा मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर स्थितिव को नियंत्रण में किया वहीं पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 49 लोगों को हिरासत में लिया है।

मामला सदर कोतवाली के गांव चिमयावली का है जहां दूसरे समुदाय के व्यक्ति पर मीट फैक्ट्रियों में पशुओं के पेट से निकलने वाला कचरा निकाल कर ले जाने के दौरान उसे बेतरतीब तरीके से ले जाकर मीलों दूर तक गंदगी फैलाने का आऱोप लगा है बताते है कि दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति ने गंदगी फैलाने का विरोध किया बस इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया और गाली गलौज शुरू हो गई जिसके बाद दो समुदाय के लोग लामबंद होने लगे मामला बढ़ा तो सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
वहीं पुलिस शिकायतकर्ता दीपक कुमार समेत दोनों पक्ष को पकड़ कर थाने लाई है एएसपी श्रीश चंद ने कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है वहीं एएसपी ने मौके पर शांति व्यवस्था होने का दावा किया है बाहर हाल सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है