झांसी के कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही कार का अचानक टायर फट जाने से भीषण हादसा हो गया। कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को नाजुक हाल में मेडिकल कॉलेज भेजा गया है वहीं दोनों शव अभी कार में फंसे हुए हैं। गैस कटर से काटकर उनके शव बाहर निकालने की कोशिश पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार झांसी कानपुर हाईवे पर सेमरी टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार से जा रही आर्टिका कार का अचानक टायर फटने से कार ट्रक से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वही मौके पर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही दो लोगों ने झांसी मेडिकल में उपचार के लिए ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।वही दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिरगांव थाना प्रभारी जेपी पाल का कहना है घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उनकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।