Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
ईरानी गैंग के दो शातिर अरेस्ट, बदमाशों ने 31 घटनाओं को दिया अंजाम

ईरानी गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, अलग-अलग इलाकों मे 31 घटनाओ को दिया अंजाम

लखनऊ पुलिस ने इरानी गैंग के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा मे जेवरात और कैश बरामद हुए है। पुलिस का दावा है कि गैंग के इन्हीं 2 लोगो ने लखनऊ के अलग-अलग इलाकों मे 31 घटनाओ को अंजाम दिया है।लेकिन इनकी गिरफ़्तारी के बाद भी क्या लखनऊ पुलिस टप्पेबाज़ी पर लगाम लगा पाएगी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस पर अधिकारी भी संशय मे है। लखनऊ पुलिस की गिरफ्त मे खड़े ये दोनों लोग शातिर टप्पेबाज़ है।मूल रूप से महाराष्ट्र राज्य के रहने वाले अली मिर्ज़ा दरवेश और जान हुसैन सैय्यद लखनऊ पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए थे। पुलिस रोज़ाना बुज़ुर्ग महिलाओ से टप्पेबाज़ी की घटनाओ को लेकर परेशान थी।वाहन चेकिंग से लेकर कई ऑपरेशन तक टप्पेबाज़ों को पकड़ने के लिए चलाये गए। लेकिन सब नाकाम साबित हुए।

ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम

लंबे अरसे के बाद इरानी गैंग के 2 शातिरो को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने गिरफ्तार किया है। जिन्होंने लखनऊ मे रहकर घूम-घूम कर वृद्ध महिलाओं को सुबह निशाना बनाते हुए खुद को पुलिसकर्मी बताया और महिलाओ से जेवर उतरवा लिया करते थे। पुलिस ने इनके पास से कई सोने मंगलसूत्र, अंगूठी, कंगन, चैन और बाली समेत लॉकेट भी बरामद किया है।

गैंग को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि

यही नहीं इनके पास से 50 हज़ार की रकम की बरामद की है… जॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम आकाश कुलहरि ने बताया की लखनऊ पुलिस के लिए इस गैंग को पकड़ना एक बड़ी उपलब्धि है। पुलिस अफसरों का दावा है लखनऊ मे रहकर गोमतीनगर,गाज़ीपुर,अलीगंज,माड़ियाव,ठाकुरगंज,महानगर, विभूतिखंड,बीबीडी,हज़रतगंज,आलमबाग,हुसैनगंज,कृष्णानगर,पीजीआई,तालकटोरा और आशियाना इलाके मे हाथ की सफाई दिखाते हुए लोगो के ना सिर्फ जेवर उतरवाकर फरार हो गए बल्कि खुद को यूपी पुलिस का कर्मचारी बताते हुए पुलिसिया मेहेकमे को बदमान करते हुए जनता मे खाकी की वर्दी को शर्मशार कर रहे थे।

पुलिस अफसरों का कहना है कि 8 महीने मे 16 थानो मे 31 वारदाते लखनऊ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी थी।इरानी गैंग के दो लोगो की गिरफ़्तारी के बाद भी लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर क्राइम इस बात को लेकर संशय मे है कि इन लोगो की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ मे टप्पेबाजी की घटनाएं होंगी।सुबह से लेकर दोपहर तक टप्पेबाज़ों के लिए एक मुफीद समय होता है लेकिन लखनऊ पुलिस भी ग्राउंड ज़ीरो पर पहरेदारी पर होने के बावजूद भी इनको पकड़ने मे महीनों भटकती रही लेकिन अंत में पुलिस ने मुखिबिर की सूचना पर ईरानी गैंग के 2 लोगो को गिरफ्तार करने का लक्ष्य पाया जिस पर पुलिस ने टीम को साबशी देते हुए 25 हज़ार के इनाम की घोषणा है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version