ओमैक्स सोसायटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोप में श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है। तो वहीं इस मामले में श्रीकांत पर गैंगस्टर की धारा के तहत कार्रवाई करने की बात सामने आई है।
जिसको त्यागी समाज ने गलत ठहराते हुए विरोध किया है। दरअसल बापगत में तहसील परिसर के पास हुई त्यागी समाज की बैठक की। इस बैठक में श्रीकांत त्यागी पर हुई कार्रवाई पर चिंता जतायी गई है। बैठक में त्यागी समाज ने श्रीकांत त्यागी पर हो रही कार्रवाई को गलत ठहराया है। जिसके बाद उन्होंने गैंगस्टर हटाने और ईनाम की राशि वापस करने की बात कही है।

बागपत का त्यागी समाज बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में उतर आया है उन्होंने कहा कि एक स्थानीय नेता के कारण उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र कर फंसाया गया है। उनका कहना है कि श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर की धारा में कार्रवाई गलत है। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।
साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम बागपत ऑफिस में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। हंगामा प्रदर्शन करने वालों में बागपत के त्यागी समाज के 2 दर्जन से ज्यादा जिम्मेदार लोग शामिल हुए। इस दौरान अगर श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं की गई तो वह लोग आंदोलन शुरू कर देंगे। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विक्रम त्यागी अध्यक्ष त्यागी समाज और सर्वदमन त्यागी एडवोकेट शामिल रहे जिन्होंने मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़े-Lucknow: पुलिस महकमें में तबादलों का दौर जारी, IPS अधिकारियों के बाद अब 6 PPS अधिकारियों का ट्रांसफर