राजस्थान (rajasthan) के उदयपुर(Udaipur) से दिलदहला देने वाली घटना के बाद से राज्य में तनाव का माहौल है.. राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई है.. टेलर कन्हैयालाल(kanhaiya lal) की निर्मम हत्या के बाद पुरे शहर में पुलिस तैनात कर दी गई है.. राजस्थान में ऐहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है…वहीं उदयपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट किया गया है…

हत्या में शामिल दोनों आरोपी गिरफ्तार
हालांकि हत्या के दो आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को अरेस्ट कर लिया गया है.. NIA और SIT दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.. मृतक कन्हैयालाल साहू का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है.. विरोध में सड़कों पर उतरे लोग करीब 7 घंटे बाद रात 10 बजे शव उठाने पर राजी हुए..
परिजनों को 31 लाख रुपए देने का आश्वासन

परिजनों ने हत्या के बाद कुछ मांग रखी थीं….इस पर सहमति बनने के बाद कन्हैयालाल का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है….पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा…परिजनों को 31 लाख रुपए और दोनों बेटों को भी नौकरी का आश्वासन दिया गया है साथ ही लापरवाही बरतने के लिए धानमंडी थाने के एएसआई भंवरलाल(ASI bhavarlal) को निलंबित कर दिया गया..
तनाव के बीच जयपुर पहुंच सीएम अशोक गहलोत
इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत जयपुर पहुंच गए है..जयपुर पहुंचने के बाद सीएम ने हाई लेवल बैठक बुलाई है…इस बैठक में प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर रिव्यू करेंगे…बैठक में स CM, DGP, होम और पुलिस डिपार्टमेंट के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे… दरअसल प्रदेश में आरोपियो के हौसलें इस कदर बुलंद हो है कि…टेलर कन्हैयालाल साहू की दुकान में घुसकर निर्मम हत्या के बाद, आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री मोदी को भी धमकी दी…
प्रदेश मे शांति की रखने की अपील
हत्याकांड के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए…मामले से गुस्साए लोगों के प्रदर्शन के दौरान कई बार प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई….वहीं पुलिस प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा है कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा…और सभी से प्रदेश में शांति रखनें की अपील भी की है…