Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
UKSSSC में वाहन चालक भर्ती में पेपर भी हुआ था लीक, अब मच रहा बवाल

UKSSSC में वाहन चालक भर्ती में पेपर भी हुआ था लीक, अब मच रहा बवाल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वाहन चालक और स्टेनोग्रफर भर्ती परिक्षा में भी पेपर लीक हुआ था। वाहन चालक परिक्षा में भी जहां विभिन्न विभागों में अधिकारियों के वाहन चला रहे ड्राइवर सफल हुए हैं, वही स्टेनोग्राफर में 162 में से 47 युवा यूएसनगर में जसपुर के रहने वाले हैं। इनमें ज्यादातर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कस्बे से ही कोचिंग कर चुके हैं।

वहीं भर्ती परीक्षाओं पर सवाल उठने के बाद आयोग ने एलटी, व्यैक्तिक सहायक, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक और मुख्य आरक्षी के लिए हुई परिक्षाओं की जांच का काम रिटायर्ड आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता वाली समिति को सौंपी थी। सूत्रों के अनुसार जांच में वाहन चालक और में पेपर लीक होने की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार 170 पदों की वाहन चालक परीक्षा में कई ऐसे आवेदक सफल हुए हैं।

वहीं पहले से ही विभिन्न विभागों, निगमों और आयोगों में अधिकारियों को मिली प्राइवेट टैक्सी चला रहे हैं। इसी तरह 162 पदों के लिए आयोजित स्टैनोग्राफर परिक्षा में 47 युवा यूएसनगर में जसपुर के रहने वाले हैं। इसमें ज्यादातर युवा यूपी के एक ही कस्बे ठाकुरद्वारा से कोचिंग ले चुके हैं। सूत्रों के अनुसार इन परीक्षाओं को आयोग निरस्त करने का निर्णय ले सकता है।

Exit mobile version