Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Umesh Pal और Atiq का हुआ था झगड़ा, Guddu Muslim ने कराई थी बात

हत्याकांड से पहले Umesh Pal और Atiq का हुआ था फोन पर झगड़ा, Guddu Muslim ने कराई थी बात

उमेश पाल हत्याकांड से करीब दो महीने पहले दोनों की बात कराई थी। बातचीत कराने के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के घर पहुंचा था। अतीक अहमद ने साबरमती जेल से उमेश पाल को जान से मारने की धमकी दी थी।

उमेश पाल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ हे। खबरों की मानें तो उमेश पाल की हत्या से पहले उसकी अतीक अहमद से फोन पर बात हुई थी। दोंनो का फोन पर झगड़ा हुआ था। अतीक अहमद ने उमेश पाल को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। दोनों के बीच जमींन से जुड़़े मामले पर विवाद हुआ था। आपको बता दें,बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने दोनों की फोन पर बात कराई थी।

गुड्डू मुस्लिम ने कराई थी फोन पर बात

उमेश पाल हत्याकांड से करीब दो महीने पहले दोनों की बात कराई थी। बातचीत कराने के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल के घर पहुंचा था। अतीक अहमद ने साबरमती जेल से उमेश पाल को जान से मारने की धमकी दी थी। अतीक की तरफ से कहा गया था कि वह पिछले कई दिनों से उमेश पाल को फोन कर रहा है लेकिन वो फोन का जवाब नहीं देता था।

उमेश पाल से बात करना चाहता था अतीक

अतीक अहमद जमीन से जुड़े एक मामले में पैरवी बंद करने को लेकर उमेश पाल से बात करना चाहता था। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी। जब उमेश पाल नहीं डरा तो अतीक को बेइज्जती महसूस हुई। जिसके बाद अतीक ने बरेली जेल में बंद अशरफ को उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने के लिए कहा। यही नहीं अतीक ने बेटे असद को भी फोन कर उसे बुरा भला कहा था।

बेटे असद पर किया था गुस्सा

अतीक ने असद से कहा था कि तुम घर पर बैठकर आराम से बिरयानी खा रहे हो और यहां उमेश पाल मेरी बेइज्जती कर रहा है। इसके बाद उमेश पाल शूटआउट की साजिश रची गई। इस साजिश के चलते कई शूटर बैठक में शामिल होने के लिए बरेली जेल में अशरफ से मिलने भी गए थे। पिता से डांट पडने के बाद असद भी एक्टिव हो गया और उसने इस साजिश को अंजाम दिया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version