Atique Ahmed Supreme Court Hearing: जिस उत्तर प्रदेश को गुंडा गर्दी के नाम से जाना जाता था अब वो उत्तर प्रदेश नहीं रहा बल्कि अब योगी बाबा का उत्तर प्रदेश कहा जाता हैं। जहां अपराध करने के बदले में बुल्डोजर चलता है, और जुल्म करने वालों पर यूपी पुलिस का डंडा चलता है। अब बात करें गैंगस की तो मौत के बदले मौत या फिर उम्र कैद की सजा। उत्तर प्रदेश की अब नई तस्वीर सामने आ रही है जहां गैंगस्टर के भी कानून को देख पसीना छुटने लगते हैं। बता दें कि उमेश पाल हत्यकांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद को अपने एनकाउंंटर का डर सताने लगा हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अतीक ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की हैं कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए। अतीक फिलहाल गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है।
अतीक अहमद ने जान की सुरक्षा की लगाई गुहार
उसकी याचिका में कहा गया है कि अगर उमेश पाल हत्यकांड में उससे कोई पूछताछ होनी भी है, सुप्रिम कोर्ट में दाखिल याचिका में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का हवाला दिय़ा गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद दिए गए इस बयान में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद कुछ आला अधिकारी भी इस तरह की बात कह चुके हैं। इस तरह के बयानों और यूपी पुलिस के पिछले रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए अतीक अहमद ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार की है। अतीक अहमद ने कहा है कि उससे पूछताछ भी गुजरात में ही हो। उसने यूपी में अपनी जान को खतरा बताया है।
बता दें कि याचिका में गैंगस्टर विकास दुबे की गाड़ी पलटने और जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है। गौरतलब है कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद को गुजरात के जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। यह आदेश तब दिया था जब यूपी की देवरिया जेल में बंद अतीक ने एक व्यपारी को अगवा कर जेल में बुलवा लिया था। अतीक के वकील ने तहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट से मामले पर जल्द सुनवाई का अनुरोध करेंगे।