उमेश पाल हत्याकांड के 19 दिन बीतने के बाद भी मामले से जुड़े 5 शूटर अतीक का बेटा असद, बमबाज-शूटर गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर, अरमान पुलिस के शिकंजे से अभी भी दूर हैं। इन सभी पर पांच लाख का इनाम घोषित है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, आरोपियो को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमों को लगाया गया है। खास बात यह है कि 24 फरवरी को हुई उमेश की हत्या के 16 दिन बाद यानी 12 मार्च को आरोपी बमबाज-शूटर गुड्डू मुस्लिम मेरठ में छिपा था।
एसटीएफ के पहुंचने से 20 मीनट पहले ही गुड्डू फरार
वहीं एसटीएफ के पहुंचने से 20 मीनट पहले ही गुड्डू भाग निकला। जिस मकान में गुड्डू मुस्लिम ने पनाह ली थी, STF उसके मालिक से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, STF लगातार अतीक के गुर्गों और उसके मददगारों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही। बता दें कि यूपी एसटीएफ 13 राज्यों दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात समेत नेपाल और थाईलैंड में भी दबिश दे चुकी है। पुलिस ने इन पांंचों के बारे में सूचना देने वाले को 5-5 लाख रुपए इनाम के रुप में देने का ऐलान भी किया है।
क्या है उमेश पाल हत्याकांड
बता दें कि बीती 24 फरवरी को राजू हत्याकांड से जुड़े एक मामले में उमेश पाल बयान देकर कोर्ट से अपने दो सुरक्षा कर्मियों के साथ लौट रहे थे। तभी घर के पास उमेश के कार से उतरते ही पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें उमेश और एक सुरक्षा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा सुरक्षा कर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों अरबाज़ और उस्मान फर्फ विजय चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया।