Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
उमेश पाल मर्डर केस में एक और नया सीसीटीवि वीडियो आया सामने

UP News: उमेश पाल मर्डर केस में एक और नया सीसीटीवी वीडियो आया सामने, साफ दिखा कैसे उमेश के सिर में गोली मारना चाहता था असद

उमेश पाल हत्याकांड में एक और नया सीसीटीवि वीडियो सामने आया है, जिसमें उमेशपाल गोली लगने के बाद शूटर असद से भिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि हत्या से पहले उमेश पाल और असद में हाथापाई भी हुई थी। वीडियो में मुस्लिम गुड्डू बम फेंकता हुआ भी नजर आ रहा है। हालांकि, शूटआउट के बाद से अतीक अहमद के गैंग में खौफ फैला हुआ है। जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वो 44 सेकंड का है, जिसमें असद पिस्टल से फायर करते हुए दिख रहा है। असद ने गली में ही उमेश को पकड़ लिया और उसके सिर गोली मारने् की कोशिश की। दोनों के बीच हाथापाई होती है। वहीं उमेश, असद के चंगुल से निकलकर गली में बने पहले मकान में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन अब तक उसको गोलियों से छलनी कतर दिया जाता है।

वहीं सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि गोलियों की आवाज सुनकर एक लड़की भी वहां पहुंचती है और उमेश के पास जाती है लेकिन फायरिंग देखकर वह डर जाती है। लड़की भागकर उमेश के घर पहुंचकर इसकी जानकारी देती है। वहीं फुटेज में असद अपनी कमर में पिस्टल खोंसते दिख रहा है और उसी वक्त गोली लगने से जख्मी गनर राघवेंद्र गली में भागता हुआ नजर आ रहा है। पीछे से गुड्डू मु्सलिम भी उस पर बम फेंक देता है। बता दें कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए 3 गाड़ियो का इस्तेमाल किया था। इसमें दो बाइक और एक सफेद रंग की क्रेटा कार थी। बदमाशों के पास हथियारों का जखीरा था। इसमें चार पिस्टल और अक राइफल थी। इन्ही से उमेश पाल और उनके गनर पर फायरिंग की गई। वहीं बदमाश गुड्डू मुस्लिम बैग से बम निकालकर मार रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक की जांच और घटनास्थल से मिले डिजिटल एविडेंस से पता चला है कि बदमाशों ने करीब 14 राउंड फायरिंग की थी। बता दें कि ये फायरिंग 765 बोर और 32 बोर के असलहों से की गई। इस हत्याकांड में उमेश पाल और उनके एक सरकारी गनर की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरे सरकारी गनर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Exit mobile version