Noida: किसान नेता मोहित नागर ने कहा कि जब तक इस डिफ़ॉल्टर बिल्डर का लाइसेंस रद्द नहीं हो जाता है तब तक किसान धरने पर रहेंगे चाहे कितनी कड़कती ठंड क्यों नहीं पड़े किसान इस बिल्डर के द्वारा ठगे गए है और सरकार इसका साथ दे रही है जब एक बिल्डर डिफ़ॉल्टर है तो उसका अब तक लाइसेंस रद्द क्यों नहीं हुआ इससे साथ यह के नेता जनप्रितिनिधि दे रहे है
कृषक शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि यहाँ के नेता किसानों के लिए बड़े बड़े वादे करते है लेकिन वोट पाने के बाद कोई किसानों की सुद्ध नहीं लेता है यह के नेता जनप्रितिनिधि अपने पेट भरने में लगे हुए है 2013 में जब किसानों का समझौता हुआ तब तह इसको छोड़ कर भाग गया जिस्म इसको ग्रेटर नोएडा की तर्ज़ के किसानों को फ़ायदे देने थे फिर यह भाग गया
ये भी पढ़ें..
वीर सिंह लाला चेयरमैन ने कहा कि अधिकारी या तो जल्दी ही इस बिल्डर के ख़िलाफ़ एक्शन ले नहीं तो यह का किसान आने वाली 8 तारीख़ को सभी किसान धरना स्थल से मुख्यमंत्री के आने के स्थान पर पैदल मार्च कर मिलेंगे और किसानों के साथ हो रही धोखा धड़ी के बारे में अवगत करायेंगे या और ये सरकार इस बिल्डर का लाइसेंस रद्द कर दें नहीं तो आने वाले चुनावों में ये किसानों और सरकार के एक तरफ़ा ख़िलाफ़ रहेगा और जो किसानों की सुनेगा उसका साथ देंगे।