उन्नाव में नौकरी पाने के लिए कुछ लोगों ने बड़ा खेल रचा, जिसका अब खुलासा हो गया है। बता दें कि सिंचाई विभाग में नौकरी पाने की चाहत में फर्जी शैक्षिक अभिलेख लगाकर उच्चन्यायालय पहुंचे 13 लोगों के खिलाफ एक्सइएन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरअसल सिंचाई विभाग में साल 2001-02 में सींचपाल की भर्ती निकाली थी, जिसमें 13 लोगों ने आवेदन किया था। आवेदन मान्य न किए जाने पर सभी लोग हार्ईकोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि पत्र होने के बाद भी उनकी भर्ती नहीं की गई। जिसके बाद उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को गहनता से सभी के अभिलेखों की जांच के आदेश दिए।
धोखाधड़ी के आरोप में तफ्तीश जारी
एक्सईएन दीपक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान सभी के अभिलेख फर्जी पाए गए। इसके बाद एक्सईएन अपनी रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की। जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
इस बीच कोतवाल राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर सत्य प्रकाश, राहुल मिश्रा, त्रिलोकीनाथ शर्मा निवासी रायबरेली, श्रीकांत द्वेवेदी, प्रशांत कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार यादव, रंजीत, अशोक कुमार, ओमप्रकाश और गिरीश चंद्र निवासी उन्नाव और वीरेंद्र मिश्रा निवासी बाराबंकी पर धोखाधड़ी में रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।